मैक्स डिजिटल अकॉडमी ने पूरे किए दो साल, फाउंडर ने कहा की बेहतर शिक्षा देने के लिए हम प्रतिबद्ध

डिजिटल मार्केटिंग में गुण सिखाने वाली मैक्स डिजिटल अकादमी को आज दो वर्ष पूरे हो गए हैं।
 

<p>Max digital academy</p>
लखनऊ. डिजिटल मार्केटिंग में गुण सिखाने वाली मैक्स डिजिटल अकादमी को आज दो वर्ष पूरे हो गए हैं। इस सफर की सुरुआत 2019 में हुई थी। 2 साल पूरे होने के मौके पर मैक्स डिजिटल अकॉडमी ने एक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह का प्रमुख आकर्षण रहा यहां के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम।
इस कार्यक्रम में सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, बाराबंकी के रहने वाले यूट्यूबर प्रज्ञाल ने अपनी गायकी से सबका मन मोह लिया। छात्रों ने अपने नृत्य तथा गायन कला का प्रदर्शन करते हुए सब का भरपूर मनोरंजन किया। आरजे हर्षित की उपस्थिति ने इस मनोरंजक शाम में चार चांद लगा दिये।
मैक्स डिजिटल अकादमी के फाउंडर अनुराग रॉय ने कहा की हम छात्रों को हमारे इंस्टीट्यूट द्वारा बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज कल के दौर में डिजिटल मार्केटिंग का एक अलग महत्व है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम अपने छात्रों को तैयार कर रहें हैं|
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.