लखनऊ

यूपी में एक मार्च से खुलेंगे स्कूल, कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं चलेंगी

– एक साल के इंतजार के बाद कोरोना गाइडलाइंस के साथ खुलेंगे प्राइमरी स्कूल- कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने पर होगी सख्त कार्रवाई

लखनऊFeb 28, 2021 / 01:26 pm

Mahendra Pratap

यूपी में एक मार्च से खुलेंगे स्कूल, कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं चलेंगी

लखनऊ. कोरोना संक्रमण की वजह से करीब एक साल से बंद कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं एक मार्च 2021 से शुरू हो जाएगी। इन परिषदीय विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन का पूरा-पूरा पालन होगा। कक्षाओं में पहले 50 फीसद बच्चों को बुलाया जाएगा। फिर अगले दिन बाकी पचास फीसद बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जाएगा। अगर किसी कक्षा में अधिक बच्चे हैं तो स्कूल को दो पालियों में संचालित करने के निर्देश हैं। बच्चों पर स्कूल आने के लिए दबाब नहीं डाला जाएगा, अभिभावकों को सहमति जरूरी है। डीआइओएस डा. मुकेश कुमार सिंह और बीएसए दिनेश कुमार ने सभी विद्यालयों को एसओपी जारी कर दिया है। और यह निर्देश दिया है कि एसओपी का कड़ाई से पालन हो। कमी मिलने पर विद्यालयों पर कार्यवाही तय है।
मौसम विभाग का 28 फरवरी के लिए एक बड़ा अलर्ट

बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि, प्रबंधन और प्रिंसिपल को अभिभावकों से अनुमति लेनी होगी। अगर अभिभावक अनुमति नहीं देते हैं तो प्रबंधन और विद्यालय के प्रिंसिपल उन्हें बाध्य नहीं कर सकते हैं।
कक्षा संचालन का शेड्यूल :-

-सोमवार व बृहस्पतिवार को कक्षा एक व पांच की कक्षाएं।
-मंगलवार व शुक्रवार को कक्षा दो व चार की कक्षाएं।
-बुधवार व शनिवार को कक्षा तीन की कक्षाएं संचालित होंगी।
कोरोना गाइडलाइन :-

– छह फीट की दूरी और मास्क जरूरी
– नए दाखिलों के लिए अभिभावक बुलाया जाए, बच्चे नहीं
– स्कूलों में आयोजनों नहीं
– खेलकूद और अन्य कार्यक्रम नहीं
– विद्यालय में नियमित जांच की व्यवस्था
– कोविड-19 संदिग्ध होने पर तत्काल आइसोलेट
– स्कूल में निरंतर सैनिटाइजेशन
– साफ पानी की व्यवस्था
– बच्चे पाठ्य पुस्तकें, नोटबुक, पेन और लंच साझा न करें
– विद्यालय में कक्षों के दरवाजे खुले रखे जाएं।
– बच्चों के रिक्शे, बसों आदि का प्रापर सैनिटाइजेशन
– बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी
– स्वास्थ्य कर्मी, नर्स और डाक्टर की व्यवस्था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.