पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी इजाफा, जनता परेशान

यूपी सहित पूरे देश में 11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई

<p>पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी इजाफा, जनता परेशान</p>
लखनऊ. यूपी सहित पूरे देश में 11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई। परेशान जनता के पेशानी पर बल पड़ गया है वहीं भाजपा की सरकार बेतुके बयान दे रही है। लखनऊ में आज शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी इजाफा हुआ। लखनऊ में 20 फरवरी को पेट्रोल 88.55 रुपए प्रति लीटर व डीजल 81.33 रुपए प्रति लीटर की कीमत से बिक रहा है।
डीजल-पेट्रोल की कीमत जिस दिन न बढ़े भाजपा सरकार उस दिन का नाम ‘अच्छा दिन’ कर दे : प्रियंका गांधी

यूपी की राजधानी लखनऊ में 20 फरवरी को पेट्रोल की कीमतों 0.24 रुपए की बढ़ोतरी हुई और आज पेट्रोल के दाम 88.55 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया हैं। 19 फरवरी को लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 88.31 रुपए था। डीजल के आज के दाम 81.33 रुपए प्रति लीटर है। आज डीजल की कीमतों में +0.37 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन कीमतों में राज्य के टैक्स शामिल है।
फरवरी महीने के अभी तक पेट्रोल की सबसे अधिक कीमत 18 फरवरी को 88.31 रुपए व सबसे कम कीमत 03 फरवरी को 85.58 रुपए दर्ज की गई है। 20 फरवरी को पेट्रोल के दाम 88.55 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच कर उसने अपने सभी रिकार्ड तोड़ डाले हैं। 100 रुपए तक पहुंचने में सिर्फ 11.45 रुपए की ही कमी रह गई है। वहीं अगर डीजल की बात करते हैं तो 19 फरवरी को अधिकतम कीमत 80.96 रुपए थी, 20 फरवरी यह रिकार्ड टूट गया। वहीं 3 फरवरी को न्यूनतम कीमत 76.83 रुपए दर्ज की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.