लखनऊ

वाह भाई, राजधानी लखनऊ में गोवंश घूमेंगे आवारा, कुत्तों की नसबंदी पर खर्च होंगे सात करोड़ रुपए

Lucknow Municipal Corporation – 70 हजार कुत्तों के बधियाकरण का रखा गया है लक्ष्य, हर कुत्ते पर 999 का खर्च- नगर निगम के बजट में जानिए इस साल किस मद में कितना होगा खर्च

लखनऊApr 10, 2021 / 12:46 pm

Mahendra Pratap

लखनऊ में 70000 कुत्तों की होगी नसबंदी, हर कुत्ते पर 999 रुपए आएगा खर्च

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने वर्ष 2021-22 का बजट पारित कर दिया है। पार्षदों को इस बार भी सालभर में 1.25 करोड़ का बजट अपने वार्ड में खर्च करने के लिए पारित किया गया है। खास बात यह है कि राजधानी में आवारा कुत्तों से निपटने के लिए साल भर में 70 हजार कुत्तों की नसबंदी (Dogs sterilization) की जाएगी। प्रति कुत्ते की नसबंदी पर 999 रुपए का खर्च आएगा। इस तरह कुल सात करोड़ की राशि कुत्तों की नसबंदी पर खर्च होगी। जबकि, शहर में घूम रहे आवारा गोवंश (Govansh) के संरक्षण और कान्हा उपवन गौशाला के लिए सिर्फ 11 करोड़ ही खर्च होगा।
सीएम योगी का लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में वर्क फ्रॉम होम का आदेश

70000 कुत्तों की होगी नसबंदी Dogs sterilization

राजधानी लखनऊ में कुत्तों की जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। नगर निगम अभियान चलाकर कुत्तों की नसबंदी करेगा। निगम क्षेत्र के 70 हजार कुत्तों की साल भर में नसबंदी की जाएगी। हर कुत्ते की नसबंदी पर 999 रुपए का खर्च आएगा। इससे आतंक का पर्याय बन चुके आवारा कुत्तों से शहर की जनता को निजात मिलने की उम्मीद है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। पहले फेस में कुत्तों की नसबंदी पर करीब सात करोड़ का खर्च आएगा।
लक्ष्मण जी की सबसे ऊंची प्रतिमा Tallest statue of laxman ji

राजधानी में नगर निगम लक्ष्मणजी की 151 फीट की प्रतिमा लगेगी। यह प्रतिमा राजधानी में सबसे ऊंची होगी। इस पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होगें। अभी लोक भवन में लगी अटलजी की प्रतिमा 25 फीट ऊंची है।
वे खास बातें जो हर लखनऊवासी को जानना जरूरी है

-लखनऊ नगर निगम वर्ष 2021-22 में शहरवासियोंं को कोरोना से बचाने के लिए पांच करोड़ की राशि खर्च करेगा
-महिलाओं के लिए महिला बाजार बनेगा। इसमें दुकानदार मालिक से लेकर कर्मचारी तक सभी महिलाएं ही होंगी।
-हा वार्ड के पार्षद को अपने वार्ड के विकास के लिए 1.25 करोड़ रुपये
-महापौर भी खर्च कर सकेंगी 16 करोड़ रुपये
-नगर आयुक्त के मद में मिले हैं 5 करोड़ रुपये
-पार्कों के मेंटेनेंस पर खर्च होंगे 30 करोड़
-शहर की सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए 160 करोड़
-लावारिस शवों का निस्तारण के लिए 10 लाख
-श्मशान व कब्रिस्तान मरम्मत के लिए 30 लाख
– बाल्मीकि समाज के लिए सामुदायिक केंद्र बनाने पर 50 लाख।
– भगत सिंह, राजगुरुव सुखेदव की प्रतिमा भी लगाएंगे।

Home / Lucknow / वाह भाई, राजधानी लखनऊ में गोवंश घूमेंगे आवारा, कुत्तों की नसबंदी पर खर्च होंगे सात करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.