Happy Mothers Day 2021 : मदर्स-डे पर कुछ खास अंदाज में जताएं मां के प्रति प्यार, Mothers Day को ऐसे बनाएं स्पेशल

Happy Mothers Day 2021 : कोरोना काल में मदर्स डे यानि 9 मई को मां के नाम ऐसे मनाएं कि यह दिन हमेशा के लिए बन जाए यादगार

<p>Happy Mothers Day 2021 Beautiful and Best Quotes for Your Mother</p>

लखनऊ. Happy Mothers Day 2021 : कोरोना काल (Corona Period) में मदर्स-डे (Mothers Day) मई माह के दूसरे रविवार 09 मई को उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों में बड़े ही उत्सव के साथ मनाया जाएगा। अगर आप मदर्स-डे पर अपनी मां को कुछ खास तोहफा देने का प्लान बना रहे हैं तो आप कुछ इस तरह खास अंदाज में अपनी मां को स्पेशल तोहफा (Special Gift) देंगे तो आपके प्रति मां का प्यार कई गुना बढ़ जाएगा।

आपको बता दें कि मां तो हमेशा हमारे लिए मां ही होती है, चाहे हम स्‍कूल में पढ़ते हों या फिर स्कूल में टीचर हों, मां के लिए तो हम हमेशा बच्चे ही रहेंगे। तभी तो मां हर दिन हर वक्‍त हमारी चिंता करती रहती है। पर शायद हम में से बहुत कम लोग ही मां को पर्याप्‍त समय दे पाते हैं। ऐसे कोरोना काल में मां को याद करने के लिए मदर्स डे को हम कुछ इस तरह खास बना ही सकते हैं। इस कोरोना काल में मदर्स डे यानि 9 मई को मां के नाम ऐसे मनाएं कि यह दिन हमेशा के लिए यादगार बन जाए।

कुछ खास कोट्स के साथ सेलिब्रेट करें मदर्स-डे (Mothers Day)

1. रोज रोशन कर देती है मुकद्दर मेरा,
रात के अंधेरे में मेरी मां की लोरियां,
सबने बताया कि, आज मां का दिन है
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है
हैप्पी मदर्स डे 2021

2. मुझे इतनी “फुर्सत” कहां कि मैँ तकदीर का लिखा देखूं,
बस अपनी मां की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता हूं
कि मेरी तकदीर बुलंद है!
मदर्स डे की शुभकामनाएं

3. सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना,
बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है
हैप्पी मदर्स डे

4. रूह के रिश्तों की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां,
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
मदर्स डे की शुभकामनाएं

5. हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है कि मां के चेहरे पर न कभी थकावट देखी
न ममता में कभी मिलावट देखी
मदर्स डे की शुभकामनाएं

6. तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.