Gold Price Today: सोने के दाम में फिर और भारी गिरावट, जानिये आज किस रेट पर बिक रहा है 10 ग्राम सोना

अपने उच्च्तम स्तर से करीब 10,000 रुपये नीचे चल रहा है सोना Gold Price Today
चांदी की कीमतों में भी हुआ है बड़ा बदलाव, जानिये प्रति किलोग्राम चांदी का रेट

<p>Gold Rate Today 2nd June 2020, Gold and Silver Price in India</p>

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. सोने की चमक एक बार फिर फीकी पड़ी है। पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले सोने में गिरावट दर्ज की गई है। ग्लोबल मार्केट में सोने की बिकवाली और रुपये में आई मजबूती का असर पड़ने से सोना 46,307 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत (Gold Price Today) पर लुड़क गया। इसमें 148 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह चांदी में भी नरमी देखी गयी। पिछले कारोबारी सत्र में 69,562 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही चांदी में 886 रुपये की भारी गिरावट देखी गयी और यह 68,676 रुपये प्रति किलो के रेट पर रह गई।


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 1,807 डाॅलर प्रति औंस पर करीब-करीब स्थिर रही। हालांकि चांदी की कीमत27.63 डाॅलर प्रित औंस पर अपरिवर्तित रही। जानकर बताते हैं कि जिस तरह से रुपये की विनिमय दर में सुधार हुआ और सोने की ग्लोबल बिकवाली हुई इससे भारत में सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई। बताते चलें कि सोने की कीमतों में साल 2021 में अब तक 3000 रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा बीते साल अगस्त के महीने में सोना अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंचा था। वर्तमान समय में सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 10 हजार रुपये प्रति ग्राम तक सस्त बिक रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.