लखनऊ

शराब के शौकीनों के लिए आई बड़ी खबर, कोरोना के कारण 31 मार्च तक लगी पाबंदी

जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रविवार को प्रदेश के सभी शराब, बीयर और भांग की लाइसेंसी दुकानें बंद रहीं।

लखनऊMar 22, 2020 / 10:08 pm

Abhishek Gupta

Liquor

लखनऊ. जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रविवार को प्रदेश के सभी शराब, बीयर और भांग की लाइसेंसी दुकानें बंद रहीं। आबकारी विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न जिलों में जिला आबकारी अधिकारियों ने संबंधित जिलाधिकारियों से दुकानों को बंद करने के आदेश जारी करवाएं थे। वहीं अब 31 मार्च तक माडल शाप और देशी शराब की दुकानों पर मदिरापान की सुविधा पर भी रोक लगा दी गई है। आबकारी आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना प्रभावित मुम्बई-सूरत से आए लोग यूपी के इन 12 जिलों में पहुंचे, सीएम योगी ने जताई चिंता, किया यह ऐलान

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के मद्देनजर देशी शराब की दुकानों व मॉडल शॉप पर शराब पीने पर 31 मार्च तक पाबंदी लगा दी है। आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद ने इस बाबत बताया कि शराब पीने वालों का एक जगह जमा होना ठीक नहीं होगा। इससे संक्रमण फैलने की संभावना बेहद ज्यादा हो जाएगी। इस बाबत जिलाधिकारियों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.