कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक का सराहनीय कदम,पढ़िए पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने अपनी निधि का सारा पैसा कोविड-19 के लिए दिया

<p>कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक का सराहनीय कदम,पढ़िए पूरी खबर </p>
लखनऊ , जिलाधिकारी लखनऊ को पत्र लिखते हुए कानून मंत्री ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए मेरी विधानसभा क्षेत्र में सभी वार्ड अस्थाई रूप से आरटी पीसीआर टेस्ट कराने और ऑक्सीमीटर की व्यवस्था कराए जाने के लिए निधि का किया जाए प्रयोग।
अस्थाई हॉस्पिटल बनाए जाने के लिए कल्याण मंडप, बारात घर गेस्ट हाउस एलएन-1 एलएन-2 और उक्त हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए। जिससे मरीजों को भर्ती होने में कोई दिक्कत ना आए। प्रदेश के सभी एमपी, एमएलए मिनिस्टर को कानून मंत्री के फैसले से लेना चाहिए सीख।
इसे भी पढ़े:Corona Alert 2021:कोरोना काल में मेट्रो है यात्रा का सबसे सुरक्षित विकल्प

इसे भी पढ़े:cm को कोरोना होने पर बोले उप मुख्यमंत्री

इसे भी पढ़े:upenergy.in पर पंजीकरण व बिल भुगतान के लिए करें प्रेरित:श्रीकान्त शर्मा
इसे भी पढ़े:फिक्की फ्लो ने किया वार्षिक चेंज आफ गार्ड का आयोजन

इसे भी पढ़े:शिक्षार्थी मुक्त विश्वविद्यालयो से गुणात्मक शिक्षा प्राप्त करें-आनंदीबेन पटेल

इसे भी पढ़े:युवा देश की सांस्कृृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में योगदान दे- आनंदीबेन पटेल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.