बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात

<p>बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात</p>
लखनऊ , यूपी की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन। मायावती ने कहा यूपी में फैला हुआ है जंगलराज। आए दिन उत्तर प्रदेश में अपराधियों के साथ-साथ खासकर महिला उत्पीड़न बलात्कार व हत्या आदि जैसी घटनाएं दिल दहला रही हैं जो चिंतनीय है।
वहीं उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि न्याय की तलाशी में प्रयासरत पीड़ित महिलाओं की हत्या करने वह उन्हें जिंदा जलाने की दर्दनाक घटनाओं ने सभी को झकझोर के रख दिया है और इसी का परिणाम है कि तेलगाना में महिला डॉक्टर की रेप और मर्डर के आरोपियों को जब पुलिस ने मार दिया तो नहीं चाहते हुए भी उसकी सराहना करने को लोग मजबूर हुए
उत्तर प्रदेश पुलिस के दावे और आंकड़े अपनी जगह है लेकिन वास्तविक यह है कि परदेस में महिला उत्पीड़न शोषण बलात्कार हत्या जैसी घटनाओं से पूरा समाज डरा हुआ है। मायावती ने यूपी पुलिस पर लगाया आरोप कहां पुलिस व प्रशासन अधिकारियों को हर प्रकार समीक्षा दे रहा है तथा आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के बजाय उनकी आवभगत ही करता रहा
वहीं मायावती ने कहा कि एक महिला होने के नाते मैं काफी ज्यादा चिंतित हूं और राज्यपाल से भी कहा आप भी एक महिला हैं आपसे अनुरोध है कि राज्य की संवैधानिक प्रमुख होने के साथ-साथ एक महिला होने के नाते आप यहां की जन चिंता का उचित संज्ञान लेकर राज्य सरकार को सचेत करें तथा खासकर अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को व्यापक जनहित में सामान्य बनाने के लिए यथाशीघ्र जो भी संभव संवैधानिक दखल व पहल करें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.