पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने योगी सरकार के बजट 2021-22 पर जमकर निशाना साधा। वीडियो बयान जारी करते हुए सपा नेता ने कहा कि योगी सरकार ने विधानसभा में झूठ का पुलिंदा पेश किया और लोगों को सपना दिखाने की बात की। कहा कि इस बजट में सिर्फ सपना बेचा गया है, जो वह लगातार 2017 से बेचते चले आ रहे हैं।