अखिलेश ने मृतक की पत्नी को भिजवाया एक लाख का चेक, श्रमिक स्पेशल ट्रेन में हुई थी मौत

– आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना

<p>अखिलेश ने मृतक की पत्नी को भिजवाया एक लाख का चेक, श्रमिक स्पेशल ट्रेन में हुई थी मौत</p>
आजमगढ़. श्रमिक एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान हुए प्रवासी श्रमिक की मौत पर आजमगढ़ सांसद अखिलेश यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है, साथ ही मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय नेताओं ने मृतक के घर जाकर चेक दिया। कोरोना संक्रमण के कारण लाक डाउन में काम बंद होने के कारण मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मकरौदा बुजुर्ग (मुकुन्दपुर) निवासी रामअवध चौहान पिछले दिनों श्रमिक एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे। कानपुर के पास उनकी मौत हो गयी थी।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि राम अवध की मौत का कारण दुर्व्यवस्था थी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतक की पत्नी कौशिल्या को समाजवादी पार्टी की तरफ से एक लाख रुपये दिये थे। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व प्रत्याशी अखिलेश यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रामहरि चौहान, महेन्द्र चौहान अदि मंगलवार को मृतक के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किए और चेक प्रदान किया।
यह भी पढ़ें

मुलायम परिवार में एका की कोशिशें तेज, अखिलेश की ‘हां’ के बाद अब शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान



Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.