लखनऊ

स्पेशल ट्रेन के बाद तेजस एक्सप्रेस को दोबारा पटरी पर लाने की तैयारी

लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के बाद रेलवे अब कुछ अहम ट्रेनों को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है

लखनऊJun 08, 2020 / 05:36 pm

Karishma Lalwani

स्पेशल ट्रेन के बाद तेज एक्सप्रेस को दोबारा पटरी पर लाने की तैयारी

लखनऊ. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के बाद रेलवे अब कुछ अहम ट्रेनों को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है। भारतीय रेल धीरे-धीरे सभी तरह की ट्रेनों को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच तेजस (Tejas Express) और महाकाल एक्सप्रेस को फिर से चलाने की तैयारी की जा रही है। आईआरसीटीसी इन ट्रेनों के शेड्यूल तैयार करने में जुटा हुआ है और हरी झंडी मिलते ही इन ट्रेनों को शुरु कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस दिल्ली से लखनऊ के बीच शुरु की गई थी और इसके बाद दूसरी ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच शुरू हुई थी। महाकाल एक्सप्रेस को इसके बाद काशी विश्वनाथ से इंदौर के बीच शुरु किया गया था, यहां तीन शिवलिंगों के दर्शन के अभिलाषियों के लिए यात्रा का अहम साधन बनती है।
ये भी पढ़ें: अगले चार दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, 40 के करीब पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने हफ्ते भर का जारी किया अलर्ट
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.