लखनऊ

यूपी में नए साल की शुरूआत से पहले ही प्रशासनिक फेरबदल शुरू, 17 आइएएस अफसरों का हुआ तबादला

– योगी सरकार ने 17 आइएएस अधिकारियों को दिया नए साल का बड़ा तोहफा

लखनऊDec 31, 2020 / 09:30 pm

Neeraj Patel

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल की शुरूआत से पहले ही प्रशासनिक फेरबदल शुरू कर दिए हैं। योगी सरकार ने गुरूवार देर शाम 17 आइएएस अधिकारियों को तबादला कर दिया है। बलरामपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, मीरजापुर, मथुरा, चंदौली, कुशीनगर, सोनभद्र, फतेहपुर, औरैया नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्‍यक्ष कंचन वर्मा को उत्‍तर प्रदेश मेडिकल सप्‍लाई कारपोरेशन प्रबंध निदेशक लखनऊ बनाया गया। नोएडा की अपर मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी श्रुति को बलरामपुर के जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया और बलरामपुर जिलाधिकारी कृष्‍णा करूणेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात किया है।

जानिए किसको कहां मिली तैनाती

1. बलरामपुर जिलाधिकारी कृष्‍णा करूणेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर
2. गोंडा जिलाधिकारी नितिन बंसल को प्रतापगढ़ जिलाधिकारी बनाया गया।
3. उत्‍तर प्रदेश शासन चिकित्‍सा शिक्षा विभाग विशेष सचिव मार्कण्‍डेय शाही को गोंडा का जिलाधिकारी बनाया गया।
4. हाथरस जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार को मीरजापुर जिलाधिकारी के पद पर तैनात
5. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्‍यक्ष कंचन वर्मा को उत्‍तर प्रदेश मेडिकल सप्‍लाई कारपोरेशन प्रबंध निदेशक, लखनऊ
6. नोएडा की अपर मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी श्रुति को बलरामपुर के जिलाधिकारी के पद पर
7. फतेहपुर जिलाधिकारी संजीव सिंह को चंदौली जिलाधिकारी बनाया गया।
8. चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को मथुरा का जिलाधिकारी का पद तैनात
9. ओरैया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वितीय को सोनभद्र जिलाधिकारी बनाया गया।
10. सोनभद्र जिलाधिकारी एस राजलिंगम को कुशीनगर जिलाधिकारी
11. उत्‍तर प्रदेश शासन आवास एवं शहरी नियोजन विभाग विशेष सचिव अपूर्वा दुबे को फतेहपुर जिलाधिकारी के पद पर
12. लखनऊ जल निगम संयुक्‍त प्रबंध निदेशक रमेश रंजन को हाथरस के जिलाधिकारी पद पर तैनात
13. मीजापुर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल को लखनऊ जल निगम में संयुक्‍त प्रबंध निदेशक का पद मिला।
14. कुशीनगर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव का बनाया गया।
15. लखनऊ खाद्य अपर आयुक्‍त, विधिक माप विज्ञान नियंत्रक सुनील कुमार वर्मा को ओरैया जिलाधिकारी का पद
16. प्रतापगढ़ जिलाधिकारी रूपेश कुमार को चीनी एवं गन्‍ना विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात
17. मथुरा जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र को राज्‍य कर विभाग का विशेष सचिव बनाया गया।

Home / Lucknow / यूपी में नए साल की शुरूआत से पहले ही प्रशासनिक फेरबदल शुरू, 17 आइएएस अफसरों का हुआ तबादला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.