BSNL Recharge Plans: बीएसएनएल ने 14 प्रीपेड प्लान्स का बेस टैरिफ बदला, जानिए डिटेल्स

BSNL Recharge Plans: बीएसएनएल ने अपने 14 प्रीपेड प्लान्स के बेस टैरिफ में बदलाव किया है। यह बदलाव बीएसएनएल के सभी सर्किल्स में लागू होगा।

<p>BSNL Revises Base Tariff Of 14 Prepaid Plans</p>
नई दिल्ली। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भारत में सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है। भारतीय सरकार के अधिकृत आने वाली यह टेलीकॉम कंपनी पिछले 21 सालों से लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है। आज के इस दौर में जहां टेलीकॉम कंपनियों के बीच काॅम्पीटिशन चल रहा है, ऐसे में बीएसएनएल की भी कोशिश रहती है कि कंपनी को ज़्यादा से ज़्यादा फायदा हो। इसी के चलते हाल ही में बीएसएनएल ने अपने 14 प्रीपेड प्लान्स के बेस टैरिफ में सभी सर्किल्स के लिए बदलाव किया है।
यह भी पढ़े – BSNL New Data Plan: सालभर मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए डिटेल्स

इन 14 प्रीपेड प्लान्स में किए बदलाव

bsnl.png
क्या बदला?

बीएसएनएल (bsnl ) ने अपने 14 प्रीपेड प्लान्स के बेस टैरिफ में वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, एसएमएस चार्ज, डाटा चार्ज और कॉलिंग, एसएमएस और डाटा के लिए लगने वाले सर्किल चार्ज में बदलाव किया है।
कब से लागू होगा यह बदलाव?

बीएसएनएल के इन प्लान्स में यह बदलाव 12 सितम्बर तक बीएसएनएल के सभी सर्किल्स में लागू हो जाएगा।

यह भी पढ़े – बीएसएनएल ने शुरू की हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.