आकाश अंबानी आैर श्लोका मेहता की सगार्इ में पहुंचे बाॅलीवुड आैर क्रिकेट की ये महान हस्तियां, आप भी देखें तस्वीरें
नर्इ दिल्ली। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई में बड़े-बड़े उद्योगपति ने तो इस सगाई में शिरकत की ही साथ ही बॉलिवुड और क्रिक्रेट जगत की हस्तिया भी शामिल हुई। तो आइए जानते हैं कि देश के सबसे अमीर घराने में होने वाली सगार्इ समारोह में आखिर किन-किन हस्तियों ने शिरकत की। देखने के लिए क्लिक करें अगली स्लाइड।
आकाश अंबानी आैर श्लोका मेहता की सगार्इ में पहुंचे बाॅलीवुड आैर क्रिकेट की ये महान हस्तियां, आप भी देखें तस्वीरें
दुनिया के 10 सबसे अमीर घरानों में शुमार हुआ अंबानी परिवार, वॉल्टन परिवार अव्वल नंबर पर काबिज
ICICI बैंक का एक आैर फैसला, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को सौंपी नर्इ जिम्मेदारी
विदेशाें में सामानों को निर्यात करने के लिए कुछ एेसे हथकंडे अपनाता था मेहुल चोकसी, ED का खुलासा
घाटकोपर में क्रैश हुए विमान की कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
सनी लियोनी भी करती हैं इस कंपनी के कपड़ों का इस्तेमाल, तीन साल पहले शुरू हुर्इ थी कंपनी
विजय माल्या संपति बेचकर कर्ज चुकाने को तैयार, कोर्ट में लगार्इ गुहार
जानें अापके नाश्ते से भी कम समय में आखिर कितना कमा लेते हैं मुकेश अंबानी
पेटीएम से करेंगे पेमेंट तो मुफ्त में मिलेगा 5 लाख का इंश्योरेंस, ये है नई स्कीम
Scorpio का डांस देखकर मंत्रमुग्ध हुए आनंद महिंद्रा, बोले- नाच मेरी जान
घर बैठे हर महीने 15 हजार रुपए दे रही है ये कंपनी, आप भी एेसे कर सकते हैं कमाई