श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर को अब जल्द ही पॉल्यूशन फ्री राज्य बनेगा। इसके लिए वहां के एक ऑटोमोबाइल कंपनी ने जम्मू और कश्मीर सरकार की मदद से इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। ये स्कूटर पॉल्यूशन फ्री होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भी सहायक सिद्ध होगा। दरअसल इस स्कूटर की स्पीड की एक सीमा निर्धारित हैं जिससे इसको चलाने वाले का नियंत्रण बना रहता है। इस तरह के स्कूटर खास तौर से बच्चों और महिलाओं के लिए बेहद सुरक्षित साबित होंगे।