Reliance AGM में सबसे आगे दिखी देश की सबसे अमीर बहू, पति नहीं देवर के साथ यूं बैठी दिखीं

मुंबई में गुरुवार को रिलायंस एजीएम की बैठक हुई। इसमें मुकेश अंबानी ने कई घोषणाएं कीं।

<p>Mukesh ambani </p>
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी की होने वाली पुत्रवधू श्लोका मेहता रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम बैठक में नजर आईं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41 वीं आम बैठक गुरुवार को हुई। श्लोका मेहता की 29 जून को अंबानी के बड़े पुत्र आकाश अंबानी के साथ सगाई हुई है। दोनों का विवाह दिसम्बर में होना है। श्लोका बैठक के दौरान आकाश के छोटे भाई अनंत और मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ आगे की पंक्ति में बैठी हुई थीं। बैठक शुरु होने पर आकाश और उसकी जुड़वा बहन ईशा ने रिलायंस की दूरसंचार सेवा जियो के बारे में विवरण दिया। दोनों ने कंपनी की हाई स्पीड फाबर ब्राडबैंड सेवा और जियो की आगे और दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। शेयरधारकों के सवाल जवाब शुरु होने पर श्लोका और ईशा बैठक से चले गए। श्लोका मेहता हीरा कारोबारी रुसेल मेहता की छोटी बेटी हैं।
 

मुकेश अंबानी ने की कई घोषणाएं

उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने जियो फोन 2 उतारने की घोषणा की है। ग्राहकों को 15 अगस्त से यह फोन 2999 रुपए में उपलब्ध होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं आम बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष अंबानी ने गुरुवार को यह घोषणा की। इस मौके पर अंबानी ने कई और ऐलान किए जिसमें स्पेशल जियो मानसून हंगामा आफर, फिक्सड लाइन ब्राडबैंड सेवा जियो गीगा फाइबर, जियो गीगा राउटर और गीगा टीवी, सेटटॉप बाक्स और गीगा टीवी कालिंग भी शामिल हैं। कंपनी ने 15 अगस्त से जियो फोन पर फेसबुक, यू ट्यूब और वाट्सऐप सुविधा मुहैया कराने की घोषणा भी की है। जियो मानसून हंगामा आफर के तहत 21 जुलाई से 501 रुपए में पुराने जियो फोन के बदले नया फोन मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि ग्राहक किसी भी कंपनी का कोई भी पुराना फीचर फोन 501 रुपए का भुगतान कर जियो फोन खरीद सकेगा। रिलायंस जियो फोन-2 में कई सुविधाएं होंगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.