मुकेश की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मात्र तीन महीनों में कमाए 9,459 करोड़ रुपए

आरआईएल ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 56.5 फीसदी बढ़कर 1,41,699 करोड़ रुपए रहा, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 90,537 करोड़ रुपए था।

<p>मुकेश अंबानी की बल्ले-बल्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मात्र तीन महीनों में कमाए 9,459 करोड़ रुपए</p>

नर्इ दिल्ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने जून में समाप्त हुई तिमाही में मुनाफे में 4.47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जोकि 9,459 करोड़ रुपए रही। इसमें कंपनी के पेट्रोकेमिकल कारोबार की मजबूती का प्रमुख योगदान रहा। कंपनी ने एक बयान में ऊर्जा क्षेत्र की औद्योगिक समूह ने कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 9,108 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।

राजस्व बढ़कर हुआ 1,41,699 करोड़ रुपए
आरआईएल ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 56.5 फीसदी बढ़कर 1,41,699 करोड़ रुपए रहा, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 90,537 करोड़ रुपए था। बयान में कहा गया, “राजस्व में वृद्धि का प्रमुख कारण कंपनी के पेट्रोरसायन कारोबार में साल-दर-साल आधार पर 49 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसमें कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का प्रमुख योगदान है।”

पेट्रो कैमिकल मिला फायदा
कंपनी का परिचालन मुनाफा समीक्षाधीन अवधि में 64.6 फीसदी बढ़कर 20,661 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 12,554 करोड़ रुपए था। कंपनी की रिफाइनिंग और मार्केटिंग कारोबार में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 42.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जोकि 95,646 करोड़ रुपए रहा। आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, “वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के नतीजे पेट्रोरसायन कारोबार में किए गए हमारे निवेश को बल प्रदान करते हैं। हमारे पेट्रोरसायन कारोबार ने रिकाॅर्ड एबिट्डा (कर, वेतन कटौती से पहली का मुनाफा) उत्पन्न किया है। वहीं, पोलेस्टर चेन मार्जिन की बिक्री के साथ ही मार्जिन में भी बढ़ोतरी हुई है।”

जियो ने भी कमाया मुनाफा
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी कंयूनिकेशन कंपनी रिलायंस जियो के भी रिजल्ट जारी किए हैं। रिलायंस जियो ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 612 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है जो 2017-18 की अंतिम तिमाही के 510 करोड़ रुपए की तुलना में 19.9 फीसदी अधिक है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष-प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को जियो की तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि 22 महीने पहले दूरसंचार क्षेत्र के कारोबार में उतरी रिलायंस जियो अपने लक्ष्य पर निरंतर आगे बढ़ रही है। कंपनी को 2018-19 की पहली तमाही में परिचालन आय 8109 करोड़ रुपए रही, जो पिछली तमाही के 7128 करोड़ रुपए से 13.8 फीसदी अधिक है। इस अवधि में कर पूर्व मुनाफा 16.8 फीसदी बढ़कर 2694 करोड़ रुपए से 3147 करोड रुपए हो गया है। अंबानी ने बताया कि तिमाही की समाप्ति पर रिलायंस जियो का सबस्क्राइबर आधार 21 करोड़ 53 लाख पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान एआरपीयू हर माह 134.5 रुपए रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.