Reliance AGM 2018: रिलायंस इंडस्ट्रीज के CMD मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को दी कंपनी की कमार्इ का लेखा जोखा
मुंबर्इ। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम बैठक चल रही हैं। बैठक में कंपनी मुखिया मुकेश अंबानी शेयर धारकों को संबोधित कर रहे हैं। अंबानी ने सबसे पहले रिलायंस जिया की सफलताआें की बात की जिसके बा वो कंपनी के रिटेल इंडस्ट्री से लेकर मीडिया इन्वेस्टमेंट तक की बात की। अाइए जानते हैं रिलायंस एजीएम से जुड़ी कुछ अहम बातें।
रजिस्ट्रेशन के एक घंटे के अंदर शुरु होगी कंपनी जियो ब्रांडबैंड सेवा
रिलायंस के जामनगर रिफानरी के 20 साल पूरे
रिलायंस रिटेल को जियो के इंफ्रा से जोड़ेंगे
रिलायंस रिटेल के तहत 41 विदेशी ब्रांड भारत में
मीडिया आैर एंटरटेनमेंट प्राॅपर्टी के बारे में बात किए मुकेश अंबानी
सबसे बड़े न्यूज के रूम मे रिलायंस की माैजूदगी
डीजिटल प्लेटफाॅर्म में भी हमारी बड़ी मौजूदगी
भारत के हर दो में से एक व्यक्ति नेटवर्क 18 प्लेटफार्म से जुड़ा
रिलायंस के लिए काफी अहम
हाइड्रोकार्बन कारोबार में भी कंपनी ने सुधार किया
जियो के जरिए हम सभी से जुड़ना चाहते हैं
भारत में टीवी देखने का तरीका बदलेंगे
रिलायंस रिटेल कारोबर में 100 फीसदी की बढ़ोतरी
रिटेल इंडस्ट्री में रिलायंस ने पिछले एक साल में 4 हजार से अधिक स्टोर्स खाेले
जियो दूसरी नर्इ सेवाएं भी 15 अगस्ता से लाॅन्च
15 अगस्त से गीगा फाइबर के लिए शुरु होगा रजिस्ट्रेशन
2999 रुपये में 15 अगस्त से मिलेगा जियो फोन 2
जियो फोन माॅनसून आॅफर भी हुआ लाॅन्च, 21 जुलार्इ से जियो माॅनसून आॅफर
500 रुपये में बदल सकेंगे पुराना जियो फोन
समाराेह में नीता अंबानी, अाकाश अंबानी की मंगेतर श्लोका मेहता भी माैजूद
जियो गिगा फाइबर के नाम से गीगाफाइबर ब्राॅडबैंड लाॅन्च
सेट टाॅप बाॅक्स से आपको घर तक अाएगा जियो गीगाफाइबर
शेयरोधारकों को हार्इ एंड जियो फोन के फीचर्स के बारे में बता रही हैं र्इशा अंबानी
र्इशा अंबानी आैर अाकाश अंबानी ने जियो फोन को हार्इ एंड माॅडल लाॅन्च किया
जियो ग्राहक हर दिन आैसतन 219 मिनट इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
प्रति माह 240 करोड़ जीबी डाटा का इस्तेमाल कर रहा देश
कंपनी के EBITDA में जियो की हिस्सेदारी 2 फीसदी से बढ़कर 13 फीसदी हुर्इ।
भारत के कुल एक्सपोर्ट्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी 8.9 फीसदी बढ़ी।
22 माह में ही जियो ने 22 करोड़ ग्राहकों को जोड़ा