फोर्ब्स इंडिया की सूची में लगातार 12वां साल मुकेश अंबानी बने भारत के सबसे अमीर शख्स

मुकेश अंबानी फोब्र्स इंडिया की सबसे अमीर भारतीय टॉप 100 की लिस्ट में टॉप पर
मुकेश अंबानी करीब 3.64 लाख करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के मालिक
गौतम अडानी 1.11 लाख करोड़ रुपए के साथ दूसरे स्थान पर

<p>Mukesh Ambani defeat these rich people in world to become 7th richest</p>

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी फोर्ब्स इंडिया की अमीरों की सूची में लगातार 12वीं बार पहले पायदान कायम है। फोर्ब्स इंडिया की ओर भारतीय अमीरों की सूची जारी की है। जिसमें कई उद्योगपतियों की दौलत में इजाफा हुआ तो कुछ की में कटौती देखने को मिली है। दूसरे पायदान पर गौतम अडानी आ गए हैं। वहीं लक्ष्मी मित्तल नौवें पायदान पर खिसक गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं मुकेश अंबानी के बाद किस उद्योगपति के पास कितनी दौलत है…

यह भी पढ़ेंः- एक लाख रुपए से ज्यादा का टिकट खरीदने के बाद भी नहीं कर पाए इस स्पेशल ट्रेन का सफर

मुकेश अंबानी की दौलत में हुआ इतना इजाफा
मुकेश अंबानी की दौलत में एक साल में करीब 28.4 करोड़ यानी 4 मिलियन अमरीकी डॉलर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद मुकेश अंबानी की कुल दौलत 3.64 लाख करोड़ रुपए यानी 51.4 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। जिसकी वजह से मुकेश अंबानी लगातार 12वीं बार फोर्ब्स इंडिया की सूची में पहले नंबर पर कायम है। वहीं, गौतम अडानी ने 8 अंकों की बड़ी छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। वहीं उदय कोटक ने पहली बार टॉप पांच जगह बनाई है।

यह भी पढ़ेंः- ट्रेड डील में पाॅजिटिविटी आने से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 446 अंकों की तेजी

तीसरे से नौवें स्थान पर आए लक्ष्मी मित्तल
वहीं दूसरी ओर फोर्ब्स इंंडिया की लिस्ट में पिछली बार तीसरे नंबर पर रहे स्टील निर्माता कंपनी आर्सेलर के मालिक लक्ष्मी मित्तल को इस बार 6 पायदान का नुकसान हुआ है। वो ताजा सूची में 9 वें स्थान पर आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार स्टील की डिमांड कम होने की वजह से दौलत में कमी आई है। वहीं इस बार टॉप 10 में विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी नहीं है।

यह भी पढ़ेंः- एडीआर रिपोर्ट: भाजपा ने 2014 में महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव में सबसे ज्यादा खर्च किए

 

देश के 10 सबसे अमीर शख्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.