मुकेश अंबानी बने फोर्ब्स की द रियल टाईम बिलियनेयर्स लिस्ट में 9वें सबसे अमीर व्यक्ति

साल की शुरुआत में Forbes List में 13 वें सबसे धनी व्यक्ति थे मुकेश
गुरुवार को Reliance Industries का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ किया था पार

<p>Mukesh Ambani 9th person in Forbes The Real Time Billionaires List</p>

नई दिल्ली। फोर्ब्स की द रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट ( Forbes The Real Time Billionaires List ) के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani ) विश्व के 9वें सबसे धनी व्यक्ति हैं। इस साल की शुरुआत में जारी फोर्ब्स के 2019 के सबसे धनी लोगों की सूची में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश 13वें स्थान पर थे। उनकी प्रगति का श्रेय आरआईएल ( RIL ) को दिया जा सकता है, जो 10 लाख करोड़ रुपए की बाजार पूंजी को पार कर गुरुवार को ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : तीन दिन के बाद पेट्रोल की कीमत में इजाफा, डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी

अमेजन के संस्थापक टॉप पर
फोर्ब्स द रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, आरआईएल के चेयरमैन का रियल टाइम नेट वर्थ गुरुवार को 6080 करोड़ डॉलर था। सूची में सबसे ऊपर अमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस हैं, जिनकी गुरुवार को रियल टाइम नेट वर्थ 11300 करोड़ डॉलर रहा। लैरी पेज 4.20 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ 10वें और ब्रिन 4.10 लाख करोड़ रुपए के साथ 11वें नंबर पर हैं। पिछले सात महीनों के दौरान मुकेश अंबानी की नेटवर्थ लगभग 77,000 करोड़ रुपए बढ़ी है।

यह भी पढ़ेंः- ग्लोबल मार्केट और ऑटो-बैंकिंग में गिरावट की वजह से शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 272 अंक नीचे

गिरावट की ओर आरआईएल का शेयर
जहां आज शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1558 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। जबकि कंपनी का शेयर आज 1582 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अगर आज के मार्केट कैप की बात करें तो 9,87,640.97 करोड़ रुपए रह गया है। आपको बता दें कि गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया था। ऐसा करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की पहली कंपनी बन गई थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.