टीसीएस के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को मिलती है एक करोड़ से ज्यादा सैलरी

25 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों ने टीसीएस से ही है करियर की शुरूआत
2017 में टीसीएस में एक करोड़ से ज्यादा सैलरी पाने वाले थे 91 कर्मचारी
इंफोसिस में 60 से ज्यादा कर्मचारियों की है एक करोड़ रुपए से ज्यादा सैलरी

<p>टीसीएस के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को मिलती है एक करोड़ से ज्यादा सैलरी</p>

नई दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ( TCS ) देश की इकलौती ऐसी आईटी कंपनी बन गई है, जहां पर 100 से ज्यादा कर्मचारी सालाना एक करोड़ से ज्यादा कमाते हैं। खास बात तो ये है कि इनमें से 25 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों ने अपने करियर की शुरूआत टीसीएस से ही की थी। आपको बता दें कि दो साल पहले करोड़पति कर्मचारियों की संख्या 100 से नीचे थी। इस मामले में टीसीएस से पीछे इंफोसिस है।

यह भी पढ़ेंः- शतकीय गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11900 से नीचे गिरा, जेट एयरवेट के शेयर हुए धड़ाम

दो सालों में करोड़पति कर्मचारियों में इजाफा
टीसीएस में दो साल पहले करोड़पति कर्मचारियों की संख्या 91 थी। उसके बाद दो सालों में 12 कर्मचारियों का इजाफा हो गया। मौजूदा वित्त वर्ष 2019 में कंपनी के अंदर करोड़पति कर्मचारियों की संख्या 103 हो गई है। इस आंकड़े में सीईओ राजेश गोपीनाथन और सीओओ एनजी सुब्रमण्यम शामिल नहीं हैं। इन दोनों के अलावा भारत से बाहर के कर्मचारियों को भी शामिल नहीं किया गया है।

इन कर्मचारियों की एक करोड़ से ज्यादा की सैलरी
नामडिपार्टमेंटसालाना सैलरी (रुपए में)
देबाशीष घोषलाइफ साइंसेज, हेल्थकेयर और पब्लिक सर्विसेज बिजनस के हेड4.7 करोड़ रुपए
कृष्णन रामानुजमबिजनस और टेक्नॉलजी सर्विसेज हेड4.1 करोड़ रुपए
के कृथिवासनबैंकिंग, फाइनैंसल सर्विसेज और इंश्योरेंस बिजनस के हेड4.3 करोड़ रुपए
बरिंद्रा सन्यालफाइनैंस के वॉइस प्रेजिडेंटएक करोड़ से ज्यादा

यह भी पढ़ेंः- दो दिनों के बाद पेट्रोल आैर डीजल की कीमतें हुर्द सस्ती, आपके शहर में ये होंगे दाम

सीनियर कर्मचारियों का रेश्यो अच्छा
जानकारों की मानें तो देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी की सफलता सबसे बड़ा राज है उसके द्वारा सीनियर लीडरशिप में स्थिरता कायम रखना। जानकारों के अनुसार वरिष्ठ कर्मचारियों और अधिकारियों को कंपनी में बनाए रखने में कामयाब रही है। सीनियर कर्मचारियों का रेश्यो काफी अच्छा है। कंपनी ने कर्मचारियों के ग्रोथ का ऐसा स्ट्रक्चर तैयार किया है कि कोई भी कर्मचारी कंपनी को छोडऩे के बारे में नहीं सोच सकता हैै।

यह भी पढ़ेंः- IHFL मामला: कंपनी ने व्हिसलब्लोअर्स पर उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग

इंफोसिस कंपनी के पास भी हैं करोड़पति कर्मचारी
वहीं दूसरी ओर टीसीएस की तरह इंफोसिस में करोड़पति कर्मचारियों की कोई कमी नहीं है। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक इन्फोसिस में 60 से अधिक कर्मचारियों की सैलरी 1.02 करोड़ से ज्यादा है। वहीं इन्फोसिस के कॉम्पेंसेशन में स्टॉक कंपोनेंट शामिल होते हैं। वहीं टीसीएस कॉम्पेंसेशन में स्टॉक कंपोनेंट शामिल नहीं होते हैं।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.