नई दिल्ली

सरपंचों ने महिला अधिकारी पर लगाया अभद्रता का आरोप, विधायक ने व्यवहार सुधारने की दी चेतावनी

टोंक. पंचायत समिति टोंक की साधारण सभा शुक्रवार को प्रधान जगदीश गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों ने पानी व बिजली की समस्या पर नाराजगी जताई। साधारण सभा में मौजूद कई सरपंचों ने पीएचईडी में कार्यरत महिला कनिष्ठ अभियन्ता पर बातचीत में अभ्रदता से पेश आने का आरोप लगाया।

नई दिल्लीApr 29, 2017 / 10:49 am

pawan sharma

टोंक. पंचायत समिति टोंक की साधारण सभा शुक्रवार को प्रधान जगदीश गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों ने पानी व बिजली की समस्या पर नाराजगी जताई। साधारण सभा में मौजूद कई सरपंचों ने पीएचईडी में कार्यरत महिला कनिष्ठ अभियन्ता पर बातचीत में अभ्रदता से पेश आने का आरोप लगाया। 
इस पर प्रधान व मौजूद विधायक ने सहायक अभियन्ता को निर्देश दिए कि वे कनिष्ठ अभियन्ता व्यवहार सुधारने व शालीनता से पेश आने के लिए समझाएं। इसके साथ ही चेताया कि ऐसे व्यवहार की शिकायत भविष्य में नहीं मिले। विधायक अजीत मेहता ने मौजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को भीषण गर्मी को देखते हुए पानी-बिजली पर विशेष नजर रखने को कहा। 
उन्होंने स्मार्ट विलेज पट्टा वितरण अभियान की जानकारी दी। इस मौके पर विकास अधिकारी आरडी विजयवर्गीय, उपप्रधान कनकादेवी, किशनलाल फगोडिय़ा, सीडीपीओ मधु माथुर, राधेश्याम मीणा, हरिनारायण, देवालाल, फोरन्ता, इमरान आदि जनप्रतिनिधि शामिल थे।

Home / New Delhi / सरपंचों ने महिला अधिकारी पर लगाया अभद्रता का आरोप, विधायक ने व्यवहार सुधारने की दी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.