Facebook की कमाई में है आपका योगदान, 30 साल से कम उम्र वालों ने कराया मालामाल

फेसबुक की कमाई का जरिया
30 साल से कम उम्र के लोगों का सबसे अधिक योगदान

<p>Youth&#8217;s Facebook id hacked and asked for money</p>
नई दिल्ली। आज के दौर में फेसबुक हर इंसान का पंसदीदा प्लेफॉर्म बन चुका है। उम्र कोई भी हो लोग इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल जमकर करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फेसबुक की कमाई में आपका भी योगदान है, फेसबुक की कमाई किन तरीकों से होती है। आइए जानते हैं फेसबुक की कमाई में आप किस तरह से योगदान देते हैं।
विज्ञापनों के पीछे ये हैं कारण

– अगर आपने कोई कार खरीदी और उसकी फोटो फेसबुक पर शेयर की, तो अगली बार से आप जब भी लॉग इन करेंगे, आपको उसी कार का विज्ञापन दिखाई देगा। वहीं अगर आप कही घूमने गए और आपने फोटो शेयर की तो आपको ट्रैवल कंपनियों के ऐड दिखाई देने लगते हैं।
– फेसबुक पर विज्ञापन देने वाली कंपनियां फेसबुक को मोटी रकम चुकाती हैं।

– एडवर्टाइजर को फेसबुक पर विज्ञापन देने में यह फायदा होता है कि उनका विज्ञापन कहीं भी और कभी भी देखा जा सकता है। इसलिए फेसबुक एडवर्टाइजर्स की पहली पंसद है।
ज्यादा लोग फोन से करते हैं फेसबुक का इस्तेमाल

– आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया भर में 157 करोड़ से ज्यादा यूजर्स फेसबुक का इस्तेमाल अपने स्मॉर्टफोन के जरिए से करते हैं।
– खास बात यह है कि फेसबुक को कमाई करने के लिए ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती।

– फेसबुक के सब्सक्राइबर अपनी सारी जानकारी कंपनी को खुद ही देते हैं।

– जानकारी में सब्सक्राइबर का फोन नंबर, उनका ईमेल आईडी, शहर आदि सभी शामिल होती है।
फेसबुक को यह भी पता होता है कि आपने कब कहां घूमने गए, कितनी बार आपने बाहर खाना खाया। इन जानकरियों के आधार पर कंपनी को एक बेस बनाने में मदद मिलती है।

ज्यादा पहुंच होने का मिलता है फायदा
– आज के दौर में डिजिटल की पहुंच हर जगह उपलब्ध है, जिसका फायदा फेसबुक को मिलता है।

– एडवर्टाइजिंग कंपनियों मानना है कि फेसबुक पर विज्ञापन देना टेलीविजन और दूसरे माध्यम के बजाय ज्यादा फायदेमंद है।
– फेसबुक की पॉपुलैरिटी का फायदा कंपनी को विज्ञापन के तौर पर मिल रहा है।

– फेसबुक को ट्विटर से भी ज्यादा विज्ञापन मिलते हैं।

– गूगल के बाद फेसबुक इकलौती कंपनी है, जिसे सबसे ज्यादा विज्ञापन मिलते हैं।
30 साल के कम उम्र के लोगों का ज्यादा योगदान

– फेसबुक की कमाई में 30 साल से कम उम्र वाले लोगों का ज्यादा योगदान है।

– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 30 साल से कम उम्र के लोग फेसबुक पर ज्यादा समय बिताते हैं।
– कंपनी की कमाई में यूजर का लॉग इन लॉग आउट भी अहम भूमिका निभाता है।

– फेसबुक पर विज्ञापन देने वाली कंपनियां सब्सक्राइबर का लॉग इन लॉग आउट का अंतर चेक करती हैं।
– फेसबुक को ज्यादा विज्ञापन मिलने का बड़ा कारण यह है कि यहां पर हर तरह के लोग आते हैं। मसलन फेसबुक पर आप चाकलेट से लेकर बियर तक का विज्ञापन देख सकते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.