नई दिल्ली। आपके शादी के लिए अखबारों या फिर मैट्रोमोनियल साइट पर कई तरह के विज्ञापन देखे होंगे। लेकिन आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बारे जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। दरअसल इस शख्स का नाम बेंजामिन स्लेटर है और यह ब्रिटेन का मशहूर कारोबारी है। 72 साल के इस बिजनेसमैन के पास पैसों की कोई कमी नहीं है लेकिन इसके पास कोई वारिस नहीं है। इसलिए ये बिजनेसमैन अपने लिए एक पत्नी की तलाश कर रहा है। लेकिन इसके लिए उसने ऐसी शर्तें रखी हैं जिसके चलते अभी तक उसे अपना मनपसंद पार्टनर नहीं मिल पा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या शर्त है की कोई भी इसे पूरा नहीं कर पा रहा है।
ये हैं शर्ते
- आदर्श महिला की हाइट 5 फीट 6 इंच से कम बिल्कुल नहीं होनी चाहिए और उसकी उम्र 30 से 40 के बीच होनी चाहिए।
- बेंजामिन की शर्तों में एक शर्त यह भी है कि महिला के पास शॉटगन का लाइसेंस भी होना चाहिए
- यही नहीं एक शर्त ये भी है कि उनके पार्टनर के पास हैलीकॉप्टर का भी लाइसेंस होना चाहिए
- लड़की वृश्चिक राशि की बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए
- महिला का बिजनेस माइडेंड होना जरुरी और बिजनेस अफेयर में माहिर हो।
- बेंजामिन की इन शर्तों को जो भी महिला पूरी करेगी उसे 50,000 पाउंड यानी भारतीय रुपए में करीब 46 लाख रुपए मिलेंगे।
- इसके अलावा बोनस के तौर पर भी काफी रकम दी जाएगी।
इतना बड़ा कारोबारी है बेंजामिन
बेजामिन स्लेड को ब्रिटेन के पुराने कारोबारियों को गिना जाता है। यह कारोबारी सोमरसेट में 13वीं शताब्दी के एस्टेट में रहते हैं और B&B चलाते हैं। इसके एस्टेट की कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
1 साल बाद भी पूरी नहीं हुई तलाश
आपको बता दें कि बेंजामिन की ये तलाश बीते एक साल से चल रही है। लेकिन इतनी कठोर शर्तों के चलते अब तक पूरी नही हो पाई है। अब देखना है कि इन्हें कोई मनपसंद पार्टनर मिल पाता है या नहीं।