आइडिया सेलुलर को चौथी तिमाही में 962 करोड़ का घाटा

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेलुलर को गत वित्त वर्ष की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेलुलर को गत वित्त वर्ष की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में कुल 962.2 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह आंकड़ा 327.7 करोड़ रुपए पर रहा था। यह लगातार छठी तिमाही है, जिसमें आइडिया को घाटा हुआ है। कंपनी की ओर से शनिवार को मुंबई में जारी किए गए वित्तीय परिणाम के आंकड़े के मुताबिक आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी भी 8,194.2 करोड़ रुपए से 22 फीसदी घटकर 6,387.7 करोड़ रुपए रह गई। इस अवधि में उसका कुल खर्च 327.7 करोड़ रुपए से बढक़र 962.2 करोड़ रुपए हो गया।
वित्त वर्ष 2017-18 में 4,168.2 करोड़ रुपए

कंपनी की ओर से जारी वित्तीय परिणामों के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान उसे कुल 4,168.2 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है जो वित्त वर्ष 2016-17 के आंकड़े 399.7 करोड़ रुपए से 3,768.5 करोड़ रुपए अधिक है। आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आमदनी भी 35,882.7 करोड़ रुपए से घटकर 28,631.9 करोड़ रुपये रह गई। इस दौरान उसका कुल खर्च 37,167.8 करोड़ रुपए से घटकर 35,453.5 करोड़ रुपए रहा है।
 

नए 4जी ऑपरेटरों की छूट से मुनाफा प्रभावित: आइडिया

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय मोबाइल उद्योग में कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी है, साथ ही नियामकीय नियम भी प्रतिकूल हैं। नए 4जी ऑपरेटरों की ओर से ग्राहकों को भारी छूट देने से कंपनियों का मुनाफा प्रभावित हुआ है। कंपनी ने कहा कि तीव्र प्रतिस्पर्धा के कारण कुल ग्राहक से मिलने वाला औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में 114 रुपए था, वह घटकर चौथी तिमाही में 105 रुपए हो गया है।
 

 

रिलायंस को 9435 करोड़ रुपए का मुनाफा

इससे पहले शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से भी वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए गए थे। चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 9435 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। इस तिमाही के दौरान कंपनी की आय भी 1 लाख करोड़ रुपए के पार है गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी रिलायंस जियो को भी चौथी तिमाही में मुनाफा हुआ है। चौथी तिमाही में जियो का मुनाफा बढ़कर 504 करोड़ रुपए से 510 करोड़ रुपए हो गया है।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.