नौकरियों के अवसर: इस साल फरवरी में 6 फीसदी बढ़ी हायरिंग
नर्इ दिल्ली। नौकरी डॉट कॉम के जॉब सपेक इंडेक्स के मुताबिक, पिछले साल इसी अवधि की तुलना में इस साल फरवरी महीने में हायरिंग गतिविधियों में छह फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बीच, एक वर्ष-दर-वर्ष की तुलना में यह पता चला है कि शीर्ष महानगरों ने स्थिर वृद्धि को कायम रखी है, जबकि द्वितीय टीयर बाजार स्वस्थ बदलावों का संकेत दे रहा है। फरवरी 2017 की तुलना में मुम्बई में 12% की बढ़ोतरी हुई।