मेहुल चोकसी ने CBI को भेजा जवाब, कहा जांच में सहयोग के लिए तैयार पर नहीं आ सकता भारत

मैं इस मामले को सुलझाने में लगा हुआ हूूं लेकिन गलत आरोपों के चलते भारत में मेरा बिजनेस बंद किया जा रहा है : मेहुल चाैकसी

नर्इ दिल्ली। पीएनबी घोटाले में शामिल मेहुल चौकसी ने मंगलवार को सीबीआइ के नोटिस का जवाब भेज दिया है। मेहुल चौकसी ने अपने जवाब में मेहुल चौकसी से कहा है कि, “मैं विदेश में अपना व्यवसाय जमाने में लगा हुआ हूं। मैं इस मामले को सुलझाने में लगा हुआ हूूं लेकिन गलत आरोपों के चलते भारत में मेरा बिजनेस बंद किया जा रहा है।” मेहुल चौकसी ने उन अारोपों के बाद सीबीआइ के नोटिस का जवाब भेजा है जिसमें उसपे आैर उसके भांजा नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में करीब 12,700 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप लगा है। इसके पहले भी 9 मार्च को भी मेहुल चौकसी ने सीबीआइ को 7 पेज का लेटर लिखा था। मेहुल चौकसी गीतांजलि ग्रुप का मालिक है, जिसने नौ मार्च को भेजे अपने लेटर में अपने खराब सेहत आैर पासपोर्ट रद्द किए जाने का हवाला देते हुए कहा था कि उसका भारत लौटना मुमकिन नहीं है।

https://twitter.com/hashtag/MehulChoksi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/MehulCholsi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भारत न आने के लिए बनाए ये बहाने

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अपने खराब सेहत का हवाला देते हुए मेहुल चौकसी ने भारत यात्रा करने से मना कर दिया है। हालांकि उसने ये जरूर कहा कि, “मैं जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं। लेकिन मुझे न तो कोर्इ मदद मिल रही आैर न ही कोइ सूचना। जांच एजेंसियां मेरे खिलाफ जो अभियान छेड़ें हुए है, वो कतर्इ सही नहीं है। मैं पहले ही नोटिस का जवाब दे चुका हूं। मेरे लिए आश्चर्य की बात है कि मुद्दा जस का तस बना हुआ है। मुझे अपने सुरक्षा की भी चिंता है। भारतीय मीडिया भी अपनी तरह से ट्रायल चला रहा आैर बातों काे बढ़ा चढ़ाकर दिखा रहा हैं। मेरा पासपोर्ट पहले ही जब्त किया जा चुका है आैर रीजनल पासपोर्ट भी मुझसे संपर्क नहीं कर रहा है। मैं आपका सम्मान करता हूं आैर भरोसा दिलाता हूं कि मैं किसी भी तरह का बहाना नहीं बना रहा हूं।”

 

https://twitter.com/hashtag/MehulChoksi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पहले लेटर में दिया था खराब सेहत का हवाला

मेहुल चौकसी ने आगे कहा कि, मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हूं। अपने पहले लेटर में मेहुल चौकसी ने पासपोर्ट रद्द होने के साथ-साथ अपने खराब सेहत होने के हवाला दिया था। जिसमें उसने कहा था कि, मैं अपने सेहत को लेकर परेशान हूं आैर मुझे डर है कि भारत में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जेल में बंद किसी आरोपी को उसकी पसंद का डाॅक्टर नहीं मिलता है।फिलहाल मेरी हालत एेसे नहीं कि मैं अगले 4 से 6 माह यात्रा कर पाऊं।

 

अापको बता दें कि पिछले माह पंजाब नेशनल बैंक ने सेबी आैर बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज को लगभग 11 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का जानकारी दिया था। इस घोटाले में दो मख्या आरोपी नीरव मोदी आैर मेहुल चौकसी ने पीएनबी बैंक के कुछ अधिकारियों की मदद से फर्जी लेटर आॅफ अंडरेटेकिंग(LoU) साइन कराकर विदेशी खातों में पैसे ट्रांसफर कराया था। इस मामले के सामने आते ही देश की कर्इ जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। जांच के बाद ये घोटाल 11 हजार से बढ़कर 12,700 करोड़ रुपए का हो गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.