जयपुर, लखनऊ समेत इन शहरों में केवल 1099 रुपए में करें हवाई सफर, ये हैं अंतिम तारीख

योहारी सीजन में हवाई कंपनियां ग्राहकों को सस्ते हवाई टिकट के नये ऑफर दे रही है। इसी के तहत लो कॉस्ट एयरलाइंस गोएयर ने ग्राहकों को बंपर तोहफा दिया है।

<p>जयपुर, लखनऊ समेत इन शहरों में केवल 1099 रुपए में करें हवाई सफर, ये हैं अंतिम तारीख</p>
 
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में हवाई कंपनियां ग्राहकों को सस्ते हवाई टिकट के नये ऑफर दे रही है। इसी के तहत लो कॉस्ट एयरलाइंस गोएयर ने ग्राहकों को बंपर तोहफा दिया है। इस ऑफर के तहत आप देश के कई शहरों में केवल 1099 रुपए में हवाई सफर का मजा ले सकेंगे। आइए जानते हैं कि आप किन शहरों में कब तक यात्रा कर सकते हैं।
कब से कब तक मिलेगा टिकट

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक फ्लैश बिक्री के तहत यात्रियों को इस छूट का लाभ लेने के लिए 10 सितंबर से लेकर 12 सितंबर 2018 के बीच टिकट की बुकिंग करनी होगी, जबकि यात्रा का समय 10 सितंबर से 30 सितंबर 2018 के बीच है। हालांकि, कंपनी ने इस डिस्काउंट में सीटों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।
इन शहरों में कर सकेंगे यात्रा

इस ऑफर के तहत कंपनी ने देश के कई शहरों का रखा है। जिसमें जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद, मुबंई, कोलकाता, अमृतसर समेत कई शहरों के लिए टिकट बुक कर सकेंगे।
किस रुट पर कितना किराया

कंपनी ने बागडोगरा से गुवाहाटी रूट के लिए शुरुआती किराया 1,099 रुपए रखा है। जबकि अहमदाबाद से मुंबई (1,299 रुपये), अहमदाबाद से दिल्ली (1,399 रुपये), बागडोगरा से कोलकाता (1,399 रुपये), बागडोगरा से गुवाहाटी (1,099 रुपये), बेंगलुरु से गोवा (1,499 रुपये), बेंगलुरु से हैदराबाद (1,399 रुपये), भुवनेश्वर से कोलकाता (1,499 रुपये), दिल्ली से अहमदाबाद (1,399 रुपये), दिल्ली से जम्मू (1,699 रुपये), दिल्ली से लेह (1,999 रुपये) और दिल्ली से लखनऊ (1,299 रुपये) है।
इस कंपनी ने भी बढ़ाई मियाद

गोएयर के अलावा एयरलाइंस कंपनी एयरएशिया ने भी अपने ऑफर की तारीख को और आगे बढ़ा दिया है। कंपनी की ओर से 999 रुपये में मिलने वाला टिकट अब11 सितंबर 2018 तक बुक किया जा सकता है। जबकि यात्रा 19 फरवरी 2019 से 26 नवंबर 2019 के बीच की जा सकती है। 999 रुपये वाले ऑफर में चुनिंदा रूट्स पर कोच्चि से बेंगलुरू (999 रुपये), गुवाहाटी से इम्फाल (999 रुपये), बेंगलुरु से चेन्नई (999 रुपये), हैदराबाद से बेंगलुरु (1,099 रुपये), भुवनेश्वर से कोलकाता (1,199 रुपये) और रांची से कोलकाता (1,099 रुपये) है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.