कारोबार

Auto Expo 2018 में दिखी हाईटेक गाड़ियां, 28 लाख के बाइक पर सब फिदा

10 Photos
Published: February 07, 2018 03:47:21 pm
1/10

Auto Expo 2018 आज से शुरू हो गया है। आगामी 14 फरवरी तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में आम लोगों की एंट्री 9 फरवरी से शुरू होगी।

2/10

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने 14वें ऑटो एक्सपो के प्री-ओपन इवेंट में 2020 तक भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक वाहन समेत नौ नए मॉडल उतारने की घोषणा की।

3/10

बता दें इस बार ऑटो एक्सपो में 24 नई गाड़ियां लॉन्च की गई।

4/10

पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार आॅटो एक्सपो में कंपनियों की भागीदारी बढ़ी है। 2016 में कुल 88 कंपनियां शामिल हुई थी जबकि 2018 में 101 कंपनियां शामिल हुई।

5/10

ऑटो एक्सपो में मर्सडीज-बैंज, BMW, हुंडई और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली प्रमुख कंपनी टेस्ला समेत टाटा और महिंद्रा समेत कई देशी कंपनियों ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कारें पेश की।

6/10

ऑटो एक्सपो 2018 में करीब 50 इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को पेश किया जा रहा है।

7/10

प्रमुख मोटरसाइकिल कंपनी हीरो ने अपनी बाइक X-PULSE 200 का प्रदर्शन किया। इसे इसी साल लाॅन्च किया जाएगा।

8/10

इस साल के ऑटो एक्सपो में होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया नए 11 मॉडल्स से पर्दा उठाया। इन मॉडल्स में होंडा सीबी शाइन, होंडा सीबी शाइन एसपी, होंडा लिवो, होंडा ऐक्टिवा 125, होंडा ग्रासिया और होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 शामिल हैं।

9/10

इस बार के ऑटो एक्सपो में रिकॉर्ड संख्या में करीब दर्जन भर स्टार्टअप कंपनियों की भागीदारी होगी और इन सभी का भी मुख्य फोकस इलेक्ट्रिक गाडिय़ों पर रहेगा। इन बाईकों में से यमाहा के इस माॅडल की कीमत 28 रूपए भी बताई जा रही है। यह बाईक artificial intelligence तकनीकी पर काम करता है।

10/10

इस बार 50 हाइब्रिड गाड़िॆयों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.