नई दिल्ली। Auto Expo 2018 आज से शुरू हो गया है। आगामी 14 फरवरी तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में आम लोगों की एंट्री 9 फरवरी से शुरू होगी। प्रमुख मोटरसाइकिल कंपनियों ने अपने-अपने बेहतरीन मॉडल्स पेश किए। इस साल के ऑटो एक्सपो में होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया नए 11 मॉडल्स से पर्दा उठाया। इन मॉडल्स में होंडा सीबी शाइन, होंडा सीबी शाइन एसपी, होंडा लिवो, होंडा ऐक्टिवा 125, होंडा ग्रासिया और होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 शामिल हैं।
इस बार के ऑटो एक्सपो में रिकॉर्ड संख्या में करीब दर्जन भर स्टार्टअप कंपनियों की भागीदारी होगी और इन सभी का भी मुख्य फोकस इलेक्ट्रिक गाडिय़ों पर रहेगा। इन बाईकों में से यमाहा के इस माॅडल की कीमत 28 रूपए भी बताई जा रही है। यह बाईक artificial intelligence तकनीकी पर काम करता है।