पीएनबी घोटाले से होने वाले नुकसान की भरपार्इ के लिए सभी करें प्रयासः एसोचैम
नर्इ दिल्ली. ए
एपेक्स ट्रेड एसोसिएशन एसोचैम ने रविवार को कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में कथित धोखाधड़ी से होने वाले कोलेटरल डैमेज को सीमित करने के लिए बैंकों, नियामकों, सरकार और भारत इंक द्वारा सभी प्रयास किए जाने चाहिए। एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने एक बयान में कहा, "प्रकाश में आए कथित घोटाले और मीडिया की सुर्खियों के बाद बैंकों में सावधानी बरती जा रही है जबकि विनियामकों पर सख्त कार्रवाई करने का कथित दबाव है।"
उन्होंने कहा, "विदित समस्या और शोर-गुल के स्तर को न्यायोचित ठहराया जा सकता है लेकिन इससे भरोसे में भारी कमी आ सकती है।" उन्होंने आगे कहा "इसलिए यही वक्त है कि व्यापक अंकुश लगाया जाए और प्रतिकूल परिस्थिति का उपयोग व्यवस्थागत मसले को हल करने के मौके के तौर पर किया जा सकता है।" एसोचैम के मुताबिक, बैंकों, विनियामकों, सरकार और भारतीय कारोबारियों द्वारा पीएनबी की कथित धोखाधड़ी से समानांतर क्षति को सीमित करने के लिए कदम उठाना चाहिए।