लखीमपुर खीरी में भेड़ियों का आतंक, दहशत में मर गईं 131 भेड़ें और बकरी, बढ़ रही गिद्धों की भी संख्या

– खीरी जिले में मर गईं 131 भेड़ें
– भेड़ों की मौत से दहशत का माहौल
– पोस्टमार्टम के लिए भेजे सबके शव

<p>लखीमपुर खीरी में भेड़ियों का आतंक, दहशत में मर गईं 131 भेड़ें और बकरी, बढ़ रही गिद्धों की भी संख्या</p>
लखीमपुर खीरी. खीरी जिले में भेड़ों (Sheeps) का आतंक बढ़ रहा है। शनिवार रात फूलबेहड़ के कलुआपुर सिसैया में अचानक भाड़े में घुसे भेड़ियों ने 131 भेड़ों को मार डाला। भेड़ों को मरा देख इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह भेड़ों को भगाया। वहीं, सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी डॉ, मनवर बेग, लेखपाल अनुपम रस्तोगी ने मृत भेड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
131 भेड़ें मरी मिलीं

शनिवार रात फूलबेहड़ के कलुआपुर सिसैया में छत्रपाल की लगभग 200 भेड़ें घर के बाहर बने बाड़े में बंधी थीं। रात के समय अचानक बाड़े में घुसे भेडिय़ों ने भेड़ों और बकरी को मारना शुरू कर दिया। इस बीच भेड़ों की आवाज सुनकर छत्रपाल जग गया। उसके शोर मचाया तो गांव के तमाम लोग आ गए। लोग जब पहुंंचे तो उन्हें पांच भेड़ों के अधखाए शव मिले। इसी के साथ एक बकरी का भी शव पड़ा मिला।लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह भेडियों को भगाया। सुबह जब गिनती की तो कुल 131 भेड़ें मर चुकी थीं। छत्रपाल की सूचना पर पशुचिकित्साधिकारी डॉ. मनवर बेग, लेखपाल अनुपम रस्तोगी मौके पर पंहुचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बढ़ रही गिद्धों की संख्या

तराई में गिद्धों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वन विभाग की नई गणना रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा 195 गिद्ध बफरजोन में पाए गए हैं। डीडी डॉ. अनिल पटेल के मुताबिक, इस बार गिद्धों की गणना का जिम्मा राज्य जैव विविधता बोर्ड ने लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपा था। पूरे दुधवा टाइगर रिजर्व में गिद्धों की गणना हुई तो इसमें सबसे अधिक धौरहरा रेंज में 102 गिद्ध पाए गए। इसके अलावा मजगई रेंज में 75, संपूर्णानगर में 10 और साउथ निघासन रेंज में आठ गिद्ध पाए गए।
ये भी पढ़ें: चंबल में अठखेलियां करने लगी हैं डॉल्फिन, रास आ रहा यहां का पानी, बढ़ रहा है कुनबा

ये भी पढ़ें: अब सड़कों पर कहीं भी कूड़ा फेंकने पर होगी कार्रवाई, खुद करना होगा अपने कूड़े का निस्तारण, जानिये क्या है नई व्यवस्था
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.