अगर लापरवाही बरतेंगे तो गम्भीर रूप लेगा आँखों का संक्रमण

आँखों की छोटी सी दिखने वाली समस्याओं को नजरअंदाज न करें, बल्कि यथाशीघ्र नेत्र रोग विशेषज्ञ से चिकित्सा परामर्श लें।

<p>अगर लापरवाही बरतेंगे तो गम्भीर रूप लेगा आँखों का संक्रमण</p>
लखीमपुर खीरी. एक कार्यक्रम में नेत्र रोग डाक्टर ने चेताया कि, आंखों के संक्रमण में अगर लापरवाही की जाती है तो वह गम्भीर रूप ले लेता है। इसलिये आँखों की छोटी सी दिखने वाली समस्याओं को नजरअंदाज न करें, बल्कि यथाशीघ्र नेत्र रोग विशेषज्ञ से चिकित्सा परामर्श लें।
बड़ी खबर : बैंक ने देना शुरू किया किसानों को नकद एक लाख रुपए का कर्ज़

लखीमपुरखीरी में आश्रम पद्वति बालिका विद्यालय व अग्रवाल हॉस्पिटल पलिया में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जाँच के बाद मरीजों को निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत मिश्रा ने लोगों को सचेत किया कि, आँखें मानव शरीर का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग हैं, आंखों की स्वछता व देखरेख नियमित होनी चाहिये, आद्र् वातावरण, विभिन्न एवं जीवाणुओ द्वारा फैलने वाले संक्रामक नेत्र रोगोँ अथवा दृष्टि दोषों में रोगी द्वारा बेटी गयी लापरवाही आगे चलकर आंखों की गम्भीर बीमारियों का रूप लेती है, इसलिये आँखों की छोटी सी दिखने वाली समस्याओं को नजरअंदाज न करें बल्कि यथाशीघ्र नेत्र रोग विशेषज्ञ से चिकित्सा परामर्श लें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.