बारिश और ठंड को देखते हुए दो दिनों के लिये स्कूल बंद, फिर बढ़ायी गयी छुट्टी

.

<p>स्कूल बंद</p>

कुशीनगर. बारिश और कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। स्कूल अब 20 जनवरी को खुलेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश और ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां कर दी गयी हैं।

यूपी में बिगड़ा मौसम, स्कूलों में फिर की गयी छुट्टियां, प्रशासन ने जारी किया आदेश

कुशीनगर में डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र व बीएसए विमलेश कुमार मिश्रा ने डीएम के आदेश के बाद शनिवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी। अब यहां रविवार की छुट्टी के बाद 20 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

वाराणसी में भी प्रशासन ने इंटरमीडिएट तक के सकूलों में 16 जनवरी का ही 17 और 18 जनवरी को छुट्टी का ऐलान कर दिया था। यहां भी रविवार की छुट्टी के बाद 20 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

बस्ती जिले में भी 18 जनवरी को इंटरमीडिएट तक के स्कूलों की छुट्टी की गयी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.