एक बार फिर टला बड़ा हादसा, पहले भी टूट चुका है रेलवे का बैरियर

Indian railway

<p>ऑटो की चपेट से रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर टूटा, मंडोर कृषि उपज मंडी में मचा हडक़ंप</p>
कुशीनगर के पडरौना में बड़ा हादसा होते होते बच गया। संयोग अच्छा था कि रेलवे क्रासिंग पर कोई खास भीड़ नहीं थी। शहर के बीच में स्थित रेलवे क्रासिंग का बैरियर अचानक से टूट गया। हालांकि, इस बैरियर की चपेट में कोई आया नहीं। एेसा हादसा कुछ दिन पहले भी यहीं हो चुका है। उसवक्त रेलवे ने बैरियर का मरम्मत करा दिया था।
पडरौना के सुभाष चौक के पहले बने रेलवे फाटक पर वर्षाें पहले से बैरियर लगा हुआ है। मैन्ड क्रासिंग पर बने इस बैरियर को रेल गाड़ी के आपने गिराया जाता है। आए दिन इस क्रासिंग से हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं।
Read this also: गोरक्षनगरी से तीर्थराज प्रयागराज तक की अब सीधे हवाई सेवा

बताया जा रहा है कि सोमवार को दिन में रेल गाड़ी के आने के पहले सुभाष चौक के पास का रेलवे फाटक का बैरियर नीचे गिराया जा रहा था कि अचानक वह टूट कर नीचे आ गया। बैरियर टूटकर गिरते ही चारो ओर भगदड़ मच गया। संयोग अच्छा था कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। बैरियर टूटने की वजह से काफी देर तक जाम भी लगा रहा।
Read this also: गोरक्षपीठ का दर्शन करने पहुंचे अभिनेता से नेता बने गोविंदा, मिले सीएम योगी आदित्यनाथ से भी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.