कुशीनगर

मिले मदद तो बच जाएगी मासूम कान्हा की जान, इलाज के लिए धन नहीं होने से परेशान मां

मदद का हाथ बढ़े तो हो कान्हा का लीवर प्रत्यारोपण
दिल्ली के मैक्स अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती है 14 माह का मासूम
लीवर प्रत्यारोपण में आ रहा 25 लाख खर्च

कुशीनगरJan 03, 2020 / 06:21 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

help line

कुशीनगर के 14 महीना के कान्हा को मदद की दरकार है। कान्हा दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में लीवर प्रत्यारोपण की बाट जोह रहे। पर घर वालों के पास सम्पत्ति बेचने के बाद भी 25 लाख नही जुटेंगे। ऐसे में कान्हा के माँ बाप यह समझ नहीं पा रहे कि अपने कान्हा को कैसे बचाए। मां-पिता ने जिगर के टुकड़े को बचाने के लिएशासन, प्रशासन के साथ साथ स्वयंसेवी संगठनों और जागरूक लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
Read this also: इस तरह बदल रही यूपी वालों की जिंदगी, यह योजनाएं साबित हो सकती हैं चेंजमेकर

कान्हा कुशीनगर नगरपालिका क्षेत्र के वीर अब्दुल हमीद नगर वार्ड नंबर 12 (भलुही मदारी पट्टी) के निवासी हैं। उनके पिता अजय तिवारी और माँ क्षमा के अनुसार 14 माह पूर्व बेटे का जन्म हुआ था। घर खुशियों से लबरेज था। बेटे को लेकर माँ बाप ने अनेक सपनें संजों लिए। एक सप्ताह पूर्व दुधमुंहे कान्हा की तबियत खराब हुई। चिकित्सकों ने जांच की तो पता चला कान्हा को लिवर कैंसर है। कसया, गोरखपुर और लखनऊ के कई अस्पतालों में इलाज कराया परन्तु कोई फायदा नही हुआ। उल्टे मासूम के पेट के निचले हिस्से में सूजन और बढ़ गई। तब परिजन कान्हा को लेकर आखिरी उम्मीद मैक्स हास्पिटल, दिल्ली पहुंच गए। कान्हा आईसीयू में भर्ती हैं। मैक्स के बाल चिकित्सा एवं गैस्ट्रो इंटरोलाजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डा. शरत वर्मा कान्हा का इलाज कर रहे हैं। लीवर पूरी तरह से संक्रमित हो गया है। उसके तत्काल प्रत्यारोपण की जरूरत है। कान्हा के माँ बाप अपना लीवर जिगर के टुकड़े का जीवन बचाने के लिए देने को तैयार हैं। इलाज में बाधक बन रहा है तो धन। परिवार गरीब है। पिता दिल्ली में ही एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं तो बच्चे के बाबा घर पर खेती-गृहस्थी देखभाल का कार्य करते हैं। कुछ भूमि है पर उसे बेचकर भी इतनी रकम नहीं होगी जिससे इलाज हो सके। डा. शर्मा के अनुसार लीवर प्रत्यारोपण में लगभग 25 लाख रुपया खर्च आएगा। चिकित्सक ने आपरेशन के लिए एक माह का समय दिया है।
Read this also: प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला अरेस्ट, सीएम सिटी का रहने वाला है युवक

Home / Kushinagar / मिले मदद तो बच जाएगी मासूम कान्हा की जान, इलाज के लिए धन नहीं होने से परेशान मां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.