कोटा में बादल छाए, बूंदी जिले में बारिश

कोटा. कोटा संभाग में रविवार को फिर मौसम ने करवट बदली है। कोटा में बादल छाए रहे। जबकि बूंदी जिले के पेच की बावड़ी व हिण्डोली में बारिश हुई। इससे पहले कोटा में दिनभर सूर्य की लुकाछिपी चलती रही। शाम ढलने के साथ ही बादल घिर आए, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम में ठंडक बढ़ गई।

<p>कोटा में बादल छाए, बूंदी जिले में बारिश</p>
कोटा. कोटा संभाग में रविवार को फिर मौसम weather ने करवट बदली है। कोटा में बादल cloud छाए रहे। जबकि बूंदी जिले के पेच की बावड़ी व हिण्डोली में बारिश rain हुई। इससे पहले कोटा में दिनभर सूर्य की लुकाछिपी चलती रही। शाम ढलने के साथ ही बादल घिर आए, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम में ठंडक बढ़ गई।
read more : जीएसएस की मरम्मत के चलते बंद रहेगी कोटा शहर में बिजली, 60 से ज्यादा कॉलोनियों में रहेगी बत्ती गुल

मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 2 डिग्री गिरकर 19.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान 32.2 व न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि बूंदी जिले की पेच की बावड़ी में दस मिनट तेज बारिश हुई। बारिश से खरीफ की फ सल में नुकसान की संभावना है। बूंदी शहर में शाम ढलने के साथ ही हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। जबकि बारां व झालावाड़ में भी शाम को बादल छाए रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.