कोटा

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, उज्जवल राठोड़ होंगे कोटा के नए कलक्टर

कोटा-बूंदी के भी कलक्टर बदले
 

कोटाJul 03, 2020 / 02:06 am

Kanaram Mundiyar

कोटा. प्रदेश की गहलोत सरकार ने गुरुवार की देर रात अचानक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। सरकार के आदेश पर प्रदेश के 103 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर उन्हें नई तैनाती दे दी गई। उज्जवल राठोड़ कोटा के नए कलक्टर होंगे। वे फिलहाल स्थानीय निकाय निदेशालय में निदेशक एवं संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत थे। वहीं कोटा कलक्टर ओम कसेरा को खान विभाग में बतौर संयुक्त शासन सचिव लगाया गया है। बूंदी कलक्टर अंतर सिंह नेहरा अब जयपुर कलक्टर होंगे। उनकी जगह आशीष गुप्ता बूंदी कलक्टर होंगे ।
read more : खेत में उगा रखा था गांजा, पुलिस ने बरामद किए 27 पौधे

 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उज्जवल राठोड़पूर्व में अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण, सचिव नगर विकास न्यास उदयपुर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भीलवाड़ा जैसे अनेको वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके थे।
Read more : कोटा मंडी भाव 2 जुलाई: गेहूं, धनिया में मंदी, सोयाबीन व सरसों में तेजी रही
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.