weather alert..तौकते ने दिखाए तेवर, राहत की बरसात

साकरिया गांव में तेज हवा से 11 केवी का विद्युत तार टूटने से भैंस की मौत- सुनेल में पेड़ धराशायी, जनहानि नहीं, झालावाड़ में जोरदार बारिश

<p>weather alert..तौकते ने दिखाए तेवर, राहत की बरसात</p>
झालावाड. .अरब सागर में उठे तूफान के चलते आए पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को दूसरे दिन भी जिले में भी नजर आया। चक्रवाती तूफान ने तेवर दिखाते हुए राहत की बरसात भी की। कई जगहों पर तेज हवा चलने से पेड़ और विद्युत खम्भें गिर गए। चौमहला क्षेत्र के साकरिया गांव में हवा चलने से 11 केवी का बिजली का तार टूटने से एक भैंस की मौत हो गई। झालावाड़ शहर में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे से अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हुई। जो करीब 10 मिनट तक चली। इसके बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। तेज बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया। ऐसे में सड़कों से पानी भी बह निकला। इस दौरान तेज हवाएं चलती रही। चौमहला। चौमहला, गंगधार कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार शाम से सोमवार तक रूक रूक कर बरसात का ्रक्रम जारी रहा। सोमवार को दिनभर आसमान में काले बादल छा रहे तथा ठंडी हवाएं चलती रही। रविवार शाम हल्की बरसात के बाद रात्रि में तेज बरसात हुई जिससे सड़को पर पानी बह निकला। वही साकरिया गांव में हवा चलने से 11 केवी का बिजली का तार टूटने से एक भैंस की मौत हो गई। अकलेरा। कस्बे में दोपहर बाद तेज बारिश हुई करीब 20 मिनट तक बारिश का दौर चला। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। जबकि सुबह से ही मौसम में बदलाव होता रहा। बकानी कस्बे में असर देखने को मिला। दोपहर बाद मौसम बदले मिजाज के चलते तेज हवाओं के साथ 30 मिनिट तेज बारिश हुई। भीमसागर में भी शाम को बारिश का दौर शुरू हो गया था। सुनेल में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई, इससे कई जगह पेड़ धराशायी हो गए, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। भालता में भी चक्रवात का असर दिखाई दिया और शाम को रिमझिम बारिश हुई। पिड़ावा भी भी रूक-रूक कर बारिश का दौर चलता रहा। रायपुर क्षेत्र में भी शाम को हल्की बारिश हुई। पनवाड़ कस्बे में शाम 6 बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। इससे सड़कों पर पानी बह निकला।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.