कोटा. श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रैक में फिर एक कोच के व्हील की स्प्रिंग टूटने का मामला सामने आया है। इसके चलते सोमवार को इस कोच को हटाकर दूसरा कोच लगाना पड़ा। इस ट्रेन का रैक सुबह 11.30 बजे पिटलाइन में पहुंचा था। दोपहर बाद 1.20 बजे जांच के दौरान यह खामी पकड़ में आई। इससे पहले इस ट्रेन में दो माह के दौरान कई बार स्पिं्रग टूटने की घटनाएं हो चुकी हैं।
read also : एनकाउंटर के बारे में वे जानकारियां जो आपको जानना बेहद जरूरी है..
कोटा-श्रीमाता वैष्णोदवी कटरा एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि ये सारी घटनाएं जर्मन तकनीक वाले लिंके होफ मैन बुश (एलएचबी) कोचों में ही आ रही है। लगातार ऐसे कोचों में व्हील की स्पिं्रग टूटने की घटनाएं हो रही हैं। चुनिंदा ट्रेनों में इस तरह के कोचों का उपयोग वर्षों से हो रहा है, लेकिन ऐसी शिकायत पहले नहीं आई। वर्तमान में करीब 411 जोड़ी रेलगाडिय़ां एलएचबी सवारी डिब्बों के साथ परिचालित की जा रही हैं।