कोटा

कोटा-निजामुद्दीन के बीच किश्तों में चलाई जा रही है सुविधा ट्रेन

1 दिसम्बर 2019 से 1 जनवरी 2020 तक के लिए बढ़ाया गया है

कोटाNov 29, 2019 / 09:53 pm

Jaggo Singh Dhaker

Train Canceled News Khandwa

कोटा। रेल प्रशासन ने कोटा जंक्शन से चलने वाली कोटा-निजामुद्दीन-कोटा सुविधा स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि एक माह के लिए बढ़ा दी है। गाड़ी संख्या 09809 कोटा-निजामुद्दीन स्पेशल 30 नवम्बर 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09810 निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल एक्सप्रेस को 1 दिसम्बर 2019 से 1 जनवरी 2020 तक के लिए बढ़ाया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि इस ट्रेन की परिचालन अवधि 29 नवम्बर को समाप्त हो रही थी। यात्रियों की सुविधा को देखते इसकी परिचालन अवधि बढ़ाने के लिए मुख्यालय को लिखा था, जिसकी स्वीकृति मिल गई है। उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन पिछले सात सालों से इसी तरह किश्तों में चल रही है। बीच-बीच में कई बार इसका परिचालन बंद कर दिया, लेकिन फिर संचालन शुरू किया गया और टुकड़ों-टुकड़ों में इसकी अवधि बढ़ाई जाती रही है। कई बार परिचालन अवधि बढऩे के आदेश समाप्त होने की वाली तिथि से एक दिन पहले आते हैं। इस कारण यात्री एंडवांस में आरक्षण नहीं करा पाते।

Hindi News / Kota / कोटा-निजामुद्दीन के बीच किश्तों में चलाई जा रही है सुविधा ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.