Jhalawar…एसपी ने थानाधिकारियों की ली क्लास

क्राइम मिटिंग

<p>Jhalawar&#8230;एसपी ने थानाधिकारियों की ली क्लास</p>
झालावाड. खानपुर क्षेत्र में पिछले दिनों लगातार हुई चोरी की वारदात से आमजन में भय व्याप्त है। पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक किरन कंग सिद्धू ने मंगलवार को खानपुर और अकलेरा वृत्त के वृत्ताधिकारी व थानाधिकारियों की बैठक ली। क्राइम मिटिंग में एसपी ने स्पष्ट चेता दिया कि सुस्त और ढिलाई नहीं चलेगी। पुलिस सख्त बढाएं और जनता से सीधा संवाद रखें। कोई भी सूचना आने पर तत्काल कार्रवाई करें। अपराधियों की धरपकड़ के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाएं। उन्होंने एक-एक थाने की रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि थाने में जो भी फरियाद लेकर आएं, उनकी पूरी बात सुने और उचित कार्रवाई करें। एसपी खानपुर व अकलेरा क्षेत्र के 8 थानों की क्राइम बैठक ली। इस अवसर पर एसपी ने बढ़ते अपराधों ,अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपअधीक्षक अकलेरा, सारोला, खानपुर, पनवाड़, मंडावर,असनावर, अकलेरा,घाटोली व भालता के थानाधिकारी उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.