कोटा सीए ब्रांच प्रोफेशनल के साथ निभा रही सामाजिक सरोकार का बखूबी कार्य

कोटा. कोटा सीए ब्रांच की ओर से आयोजित सीए वीक-2020 के अंतर्गत दूसरे दिन बुधवार को पौधारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोटा सीए ब्रांच की चेयरपर्सन सीए रजनी मित्तल ने बताया कि बुधवार को कोटा सीए ब्रांच कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया,
 

<p>कोटा सीए ब्रांच प्रोफेशनल के साथ निभा रही सामाजिक सरोकार का बखूबी कार्य</p>
कोटा. कोटा सीए ब्रांच की ओर से आयोजित सीए वीक-2020 के अंतर्गत दूसरे दिन बुधवार को पौधारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोटा सीए ब्रांच की चेयरपर्सन सीए रजनी मित्तल ने बताया कि बुधवार को कोटा सीए ब्रांच कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया, जिसके मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा थे। वहीं रक्तदान शिविर के विशिष्ट अतिथि एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी थे। पौधरोपण प्रोजेक्ट हेड सीए दीपक सिंघल ने बताया इसके अलावा कोरोना महामारी के कारण सीए सदस्यों द्वारा 8 अलग-अलग स्थानों पर भी पौधारोपण किया गया।
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि सीए इंस्टीट्यूट सात दिवसों तक सामाजिक सरोकारों से कार्य रखता है और इतने स्थानों पर पौधारोपण हुआ है वह सभी समाजों के लिए अच्छा संदेश है। सामाजिक सरोकारों के कार्य में अन्य समाज के लोगों को भी आगे आना चाहिए। शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था में जो स्लोडाउन आया है उसको वापस पटरी पर लाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और सीए इस कार्य को बखूबी रूप से निभा रहे है। सीए मित्तल ने बताया कि कोटा सीए ब्रांच ने हरा-भरा व सुंदर कोटा बनाने की दिशा में पौधारोपण कर उनकी देखरेख का जिम्मा उठाया है।

48 यूनिट हुआ रक्तदान
रक्तदान कार्यक्रम के समन्वयक सीए कुमार विकास जैन व सीए निशांत जैन ने बताया कि सीए वीक के अंतर्गत बुधवार सुबह एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संकल्प भवन एवं शाम को कोटरी चौराहा क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सीए सदस्यों व सीए स्टूडेंट्स ने करीब 48 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सीए हिमांश विजय व सीए अखिलेश राठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

18 स्थानों पर लगेंगे रक्तदान शिविर
कोटा सीए ब्रांच की चेयरपर्सन सीए रजनी मित्तल ने बताया कि सीए वीक के अंतर्गत कुल 18 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सीकासा चेयरमैन सीए निखिल जैन संभाले हुए है। वहीं सीए वीक के तहत ऑफिस फोटो प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें निर्णायक सीए विशाल गुप्ता व सीए एस.पी.गुप्ता रहे। इस मौके पर सीए ललित माहेश्वरी, सीए अमित लीला, सीए मिलिंद विजय, सीए आर एल विजय,पूर्वा भार्गव , सीए सुधा पटेल , सीए अनिल विजय,सीए पारस जैन, सीए जम्बू अग्रवाल,सीए ऋषभ मित्तल, आदि सीए सदस्य उपस्थित थे। पौधारोपण कार्यक्रम के समन्वयक सीए महेश मित्तल व सीए प्रमोद लाहोटी रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.