कोटा

कोटा के लिए जामनगर से फिर आई ऑक्सीजन की राहत

चक्रवात के चलते रास्ता बाधित होने या प्लांट बंद होने की आंशका को देखते हुए कोटा के लिए लोकसभा अध्यक्ष ने मंगवाई अतिरिक्त तरल ऑक्सीजन। तीसरी बार कोटा पहुंचा 28 मीट्रिक टन की क्षमता का टैंकर।

कोटाMay 17, 2021 / 08:38 pm

Jaggo Singh Dhaker

oxygen plant,

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से फिर सोमवार को 28 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन का टैंकर कोटा पहुंचा। चक्रवात के चलते रास्ता बाधित होने या प्लांट बंद होने की संभावना के चलते लोकसभा अध्यक्ष ने दूरदर्शी पहल की है। ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हो, इसलिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने पहले ही जामनगर से टैंकर मंगवाया लिया। राज्य के अतिरिक्त कोटे अलावा व्यक्तिगत प्रयासों से यह ऑक्सीजन का भंडार मिला है। इससे पहले दो बार 28-28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध करवा चुके हैं। कोटा संभाग को राज्य के कोटे के अलावा अब तक 84 मीट्रिक टन अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध हो चुकी है। चक्रवात की संभावना को देखते हुए ही लोकसभा अध्यक्ष बिरला शनिवार को सक्रिय हो गए थे। उन्होंने रिफाइनरी प्रबंधन में उच्च स्तर पर ऑक्सीजन के लिए बात की। इसके बाद शनिवार रात कोटा के लिए रवाना टैंकर रवाना हो गया था। इसके कोटा आने बाद अब न्यू मेडिकल कॉलेज में होगी ऑक्सीजन की बंपर उपलब्धता रहेगी। आगामी तीन दिन तक कमी नहीं आएगी। संभाग मुख्यालय और ऑक्सीजन का पर्याप्त भंडार होना आवश्यक है।

Home / Kota / कोटा के लिए जामनगर से फिर आई ऑक्सीजन की राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.