Rajasthan Patwari Exam 2021 : कोविड टीकाकरण, फास्टैग व तिल चौथ पर पूछे सवाल

पटवार सीधी भर्ती परीक्षा
केन्द्रों पर सुबह से ही लगी रही कतार
मेटल डिटेक्टर से जांच, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिला प्रवेश
आज 73 केंद्रों पर पहली पारी में 24,048 व दूसरी पारी में 21,354 अभ्यर्थी पंजीकृत

<p>Rajasthan Patwari Exam 2021 : कोविड टीकाकरण, फास्टैग व तिल चौथ पर पूछे सवाल</p>
कोटा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 आयोजित की गई। कोटा में पहले दिन 67 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों ने बताया कि सुबह व शाम की पारियों में पेपर ओवरऑल आसान रहा। पेपर 300 अंकों का था। इसमें 150 प्रश्न आए। पहली पारी के पेपर में चितौडगढ़़ के विजय स्तंभ के तथ्यों के बारे में, दांतों से हाथ काटना मुहावरे का भावार्थ, राजस्थन में सूचना आयोग की स्थापना, सत्र 2021 में घोषित पदम्श्री सम्मान से राजस्थान से किसे सम्मानित किया, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, 1 सितम्बर 2021 को जम्मू एवं कश्मीर केन्द्र शासित क्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के लिए संसदीय पहुंच कार्यक्रम का उद्घाटन को लेकर प्रश्न पूछे गए। जबकि दूसरी पारी में 12 साल के ऊपर के बच्चों के लिए अनुमोदन पाने वाला भारत का प्रथम कोविड-टीका, 1 करोड़ फास्टैग जारी करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाला देश का प्रथम बैंक, तिल चौथ, तीन बार शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री के बारे में प्रश्न पूछे गए।

पहली पारी में 73.66 व दूसरी पारी में 72.24 प्रतिशत उपस्थिति

पहली पारी में 21,307 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 15695 उपस्थित रहे। 5612 अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में 24034 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 17363 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 6671 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को 73 केंद्रों पर पहली पारी में 24048 व दूसरी पारी में 21,354 अभ्यर्थी पंजीकृत रहेंगे। पहले दिन पहली व दूसरी पारी में परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थियों का सेंटरों पर एक घंटे पहले प्रवेश देना शुरू किया। मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। एडमिट कार्ड व आईडी देखकर प्रवेश दिया गया। इस दौरान थर्मल स्क्रीनिंग कर हाथों को सेनेटाइज कराया।

बालों से पिन हटवाई, जेवर खुलवाए

केन्द्रों पर ड्रेस कोड लागू रहा। महिला अभ्यर्थियों के बालों में लगी पिन हटवाई गई। कानों की बाली, जेवर खुलवाए गए। हाथों में बंधा लच्छा व बांह भी कैंची से काटा गया। चूडिय़ां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट, घड़ी, जूते सैंडल, मौजे, बेल्ट, हैंड बेग, हेयर पिन भी खुलवाए गए। सेंटर पर निगरानी के लिए पुलिस की टीम मुस्तैद रही।

सुरक्षा पर विशेष फोकस

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोटा शहर के 5 बाहरी पॉइंटों पर 20 पुलिसकर्मी, 31 मोबाइल गश्ती दल, 90 पुलिसकर्मी नियुक्त किए। 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 6 उप अधीक्षक पुलिस, 21 पुलिस निरीक्षक, 120 एसआई, 700 हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल, 2 कम्पनी आरएसी की लगाई गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.