कोटा

नए साल में रेल का सफर महंगा, एसी के किराये में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी

रेलवे नए साल से बढ़ाया किराया
 

कोटाDec 31, 2019 / 09:59 pm

Jaggo Singh Dhaker

रेलवे ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को किया निरस्त, इस साल यात्रा करनी है तो यहां लें रद्द ट्रेनों की जानकारी

कोटा. नए साल में ट्रेन में सफर करना महंगा हो गया है। प्रति किमी के हिसाब से 1 से 4 पैसे तक किराए में बढ़ोतरी की गई है। उपनगरीय खंडों और सीजन टिकट पर यात्रियों के लिए कोई किराया वृद्धि नहीं होगी। यह वर्ग भारतीय रेलवे के कुल यात्री खंड का 66 प्रतिशत हिस्सा है। साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 1 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति यात्री वृद्धि होगी। किराया में वृद्धि 1 जनवरी 2020 या उसके बाद खरीदे गए टिकटों पर होगी और कोई अतिरिक्त किराए का अंतर उन यात्रियों से नहीं लिया जाएगा, जिन्होंने 1 जनवरी 2020 से पहले टिकट बुक किया है। किराए बढ़ाने को लेकर रेलवे का तर्क है कि अंतिम किराया संशोधन 2014-15 में किया गया था। इसके बाद लगातार सुविधाओं का विस्तार हुआ है। भारतीय रेलवे ने लगातार कोचों के आधुनिकीकरण और स्टेशनों पर बेहतर सुविधाओं के प्रावधान के माध्यम से यात्री के अच्छा अनुभव बढ़ाने का प्रयास किया है। इसके अलावा भारतीय रेलवे पर 7वें वेतन आयोग के बोझ ने किराया बढ़ाया जाना आवश्यक बना दिया है।
किराया संशोधन इस प्रकार है
1. साधारण गैर एसी 1 पैसे प्रति किमी

2. मेल, एक्सप्रेस नॉन एसी 2 पैसे प्रति किमी
3. एसी क्लास में 4 पैसे प्रति किमी

4. उपनगरीय किराया और सीजन टिकटकोई वृद्धि नहीं

Hindi News / Kota / नए साल में रेल का सफर महंगा, एसी के किराये में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.