चंबल किनारे बसी कॉलोनी में घरों में नहीं घुसेगा बरसाती नाले का पानी, समस्याओं किया जाएगा समाधान

कोटा. दक्षिण नगर निगम के वार्ड -2 किशोरपुरा में शक्ति नगर की तरफ से आने वाले नाले के पानी का बारिश के दिनों में घरों में घुसने की बरसों पुरानी समस्या का अब जल्द ही स्थाई निदान जनता को मिल सकेगा। इसके लिए कोटा दक्षिण नगर निगम आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण फाउंडेशन व करणी सेना पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है।

<p>चंबल किनारे बसी कॉलोनी में घरों में नहीं घुसेगा बरसाती नाले का पानी, समस्याओं किया जाएगा समाधान</p>
कोटा. दक्षिण नगर निगम के वार्ड -2 किशोरपुरा में शक्ति नगर की तरफ से आने वाले नाले के पानी का बारिश के दिनों में घरों में घुसने की बरसों पुरानी समस्या का अब जल्द ही स्थाई निदान जनता को मिल सकेगा। इसके लिए कोटा दक्षिण नगर निगम आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण फाउंडेशन व करणी सेना पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है।

एतिहासिक धरोहर संरक्षण फाउंडेशन अध्यक्ष कमलसिंह यदुवंशी व करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष दुष्यंत सिंह गहलोत ने इस मामले में कोटा दक्षिण नगर निगम आयुक्त कीर्ति राठौड से मुलाकात कर जन समस्या से अवगत कराया। उन्होंने किशोरपुरा आबादी क्षेत्र में शक्ति नगर की तरफ से आने नाले की समस्या से स्थाई निजात दिलवाने, सीसी रोड की गुणवत्ता की जांच एवं आशापुरा माताजी मंदिर के पास सर्किल, सीसी रोड की वजह से मंदिर परिसर में पानी नहीं भरने व कायन हाउस की तरफ स्लीप लेन रोड की मांग को लेकर चर्चा की है।

आयुक्त कीर्ति राठौड ने आश्वस्त कि जनभावना के अनुरूप ही विकास कार्य होगा। सीसी रोड की गुणवत्ता में किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेंगे। गड़बड़ी मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही भी होगी। आशापुरा मंदिर व छप्पनभोग के बीच सर्किल की मांग पर आयुक्त कीर्ति राठौड ने कहा कि इस संदर्भ में यातायात पुलिस से गाइडलाइन लेकर उचित कार्यवाही होगी।सीसी रोड की गुणवत्ता में कोई कमी न हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा.निर्देश जारी किए है।
इससे पहले करणी सेना पदाधिकारियों ने किशोरपुरा स्थित रियासतकालीन आशापुरा माताजी मंदिर परिसर में सोश्यल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए बैठक की। बैठक में अतिक्रमण, लाइट सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में करणी सेना के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंहए मंदिर समिति से जुड़े केसरसिंह हाड़ा,अभिमन्युसिंह, युवराजसिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.