कोटा में फूटी पाइपलाइन, पानी का फव्वारा फूटा

कोटा. सब्जीमंडी क्षेत्र में गुरुवार को एक 3 इंच की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। लाइन में अधिक प्रेशर से पानी का बहाव होने के कारण लाइन के क्षतिग्रस्त होते ही फव्वारा फूट पड़ा। क्षेत्र से गुजर राह वाहन चालक व लोगों में अफरा तफरी मच गई। इससे मार्ग में पानी फैल गया। राहगीरों ने पत्रिका को पाइपलाइन टूटने की सूचना दी। पत्रिका की सूचना पर विभाग ने टीम को भेजा।

<p>कोटा में फूटी पाइपलाइन, पानी का फव्वारा फूटा</p>
कोटा. सब्जीमंडी क्षेत्र में गुरुवार को एक 3 इंच की पाइप लाइन water pipeline brust in kota क्षतिग्रस्त हो गई। लाइन में अधिक प्रेशर से पानी का बहाव होने के कारण लाइन के क्षतिग्रस्त होते ही फव्वारा फूट पड़ा। क्षेत्र से गुजर राह वाहन चालक व लोगों में अफरा तफरी मच गई। इससे मार्ग में पानी फैल गया। राहगीरों ने पत्रिका को पाइपलाइन टूटने की सूचना दी। पत्रिका की सूचना पर विभाग ने टीम को भेजा।
read more : रिश्वत के मामले में राजस्थान में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, कोटा के युवक को पकड़ा

सहायक अभियंता अशोक बमनावत ने बताया कि संभवत: वाहनों के दबाव से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई। लाइन में पानी का दबाव अधिक होने के कारण पानी फव्वारे की तरह पानी निकला। बमनावत ने बताया कि जल्दी मरम्मत कर जलापूर्ति को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
read more : कोटा मंडी 20 अक्टूबर 21 : गेहूं, सोयाबीन नया मंदा, सरसों व उड़ नया में तेजी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.