कोरोना की डरावनी रफ्तार, कोटा में शाम सात बजे बंद होंगे बाजार

कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी बढ़ गई कि जांच रिपोर्ट में हर 7वां सेम्पल पॉजिटिव मिल रहा है। अकेले 9 अप्रेल 2021 को 2835 सेम्पल की जांच में 439 सेम्पल पॉजिटिव मिले हैं।

<p>81 found corona infected in bhilwara</p>
कोटा. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 30 अप्रेल तक प्रदेश के 9 शहरी क्षेत्रों में शाम 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू कर इसकी कड़ाई से पालना के निर्देश दिए हैं। इनमें कोटा भी शामिल है। यहां कंटेनमेंट जोन चिह्नित कर उनमें जीरो मोबिलिटी सुनिश्चित की जाएगी। शहरी इलाकों से लगते ग्रामीण क्षेत्रों में 9वीं कक्षा तक के स्कूलों में नियमित कक्षाओं का संचालन बंद रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
कोरोना हॉट स्पॉट बन रहे क्षेत्रों की पहचान कर इनको नियमानुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। कोटा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कफ्र्यू रहेगा। इसके लिए बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम 7 बजे बंद कर दिए जाएंगे। कोटा में इस सीजन में पहली बार कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बाजारों में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ रही हैं, यह लापरवाही भारी पड़ रही है। शुक्रवार को कोटा में कोरोना के 439 नए संक्रमित मरीज मिले। एक दिन में इतने मरीज मिलने से हडक़ंप मच गया। इधर, कोविड अस्पताल में 1 मरीज की मौत हो गई। अप्रेल माह में कोरोना की डरावनी रफ्तार से हर कोई चिंतित है। अप्रेल के बीते 9 दिन में आंकड़ा 2159 पर पहुंच गया है, जबकि 8 मरीजों की सांसें टूट चुकी हैं। लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण मेडिकल कॉलेज प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए हैं। अब मरीजों को भर्ती करने की जगह कम पडऩे लगी है। अब कॉलेज प्रशासन रिजर्व बेड की संभावनाओं को तलाशने में जुट गया है। कोविड अस्पताल में 252 मरीज भर्ती हैं। इनमें 154 मरीज ऑक्सीजन पर, 18 बाइपेप व 1 वेंटिलेटर, पॉजिटिव 111 व 141 नेगेटिव सस्पेक्टेड हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी बढ़ गई कि रिपोर्ट में हर 7वां सेम्पल पॉजिटिव मिल रहा है। अकेले शुक्रवार को 2835 सेम्पल की जांच में 439 सेम्पल पॉजिटिव मिले हैं। बीते 3 दिन में ही 959 लोग पॉजिटिव पाए गए, यानी औसत 319 लोग रोज संक्रमित हुए हैं, जबकि 9 दिन का औसत आंकड़ा देखें तो रोज 239 लोग संक्रमित मिले हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में 26 मार्च को 511 एक्टिव केस थे, जो बढकऱ अब 1830 पर पहुंच गए। एक्टिव केस के मामले में कोटा प्रदेश में चौथे स्थान पर है, जबकि रिकवरी दर 7 प्रतिशत घटकर 91.59 प्रतिशत पहुंच गई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने कहा, एसएसबी ब्लॉक व नए अस्पताल का निरीक्षण कर बेड रिजर्व की संभावनाओं को तलाश करेंगे। उसके बाद सुपरस्पेशलिटी विंग अधीक्षक, नए अस्पताल अधीक्षक, मेडिसिन, एनेस्थिया, नर्सिंग अधीक्षक व कोविड नोडल ऑफिसर की बैठक कर आगे की रूपरेखा तय करेंगे। दोनों अस्पतालों में जो भी कमियां रहेंगी। उनको भी दूर करने का प्रयास करेंगे। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने कहा, शहर में कोरोना का संक्रमण बढऩे से मरीज बढ़े हैं। कुछ लोग पॉजिटिव के सम्पर्क में आ रहे हैं। इसलिए संक्रमण की चेन बन रही है। आमजन समझादारी दिखाते हुए मास्क पहनें। सोश्ल डिस्टेंसिंग की पालना करें। हाथों को सेनेटाइज करते रहें। कम से कम बाहर निकलें। बुजुर्गों से अलग रहें। दूसरों से सम्पर्क कम कर दें। इससे कोरोना का असर कम हो जाएगा।
ये हैं डरावने आंकड़े
9 अप्रेल 439
8 अप्रेल 310
7 अप्रेल 210
6 अप्रेल 161
5 अप्रेल 280
4 अप्रेल 225
3 अप्रेल 199
2 अप्रेल 195
1 अप्रेल 139

कोटा में यहां मिले पॉजिटिव
कोटा जिले में भामाशाहमंडी में 11, कुन्हाड़ी लैडमार्क में 11, बोरखेड़ा में 18, रामगंजमंडी में 5, नया बस स्टैण्ड 10, पुराना बस स्टैण्ड 6, स्टेशन से 27 यात्री, यूपीएचसी डिस्पेंसरी अनंतपुरा से एक जना, गणेश नगर से एक डॉक्टर, डीआरएम ऑफिसर से एक जना पॉजिटिव मिला।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.